घर में पेट्रोल छिड़का और लगा दी आग, बिहार में दो बीवियों के गुस्से की आग में जल कर खाक हो गए चार लोग

162
घर में पेट्रोल छिड़का और लगा दी आग, बिहार में दो बीवियों के गुस्से की आग में जल कर खाक हो गए चार लोग

घर में पेट्रोल छिड़का और लगा दी आग, बिहार में दो बीवियों के गुस्से की आग में जल कर खाक हो गए चार लोग

दरभंगा: बिहार (Bihar News) के दरभंगा जिले (Darbhanga News) में शनिवार की रात एक घर के चार लोगों के साथ वो हुआ जिसके बारे में किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था। यहां चारों लोगों की जिंदा जलकर (Darbhanga Burnt To Death) मौत हो गई। ये सबकुछ तब हुआ जब दो बीवियों के बीच का झगड़ा (Bihar Crime News) हद से आगे बढ़ गया। इसके बाद पहली पत्नी (Wife Murdered Family) ने वो कर दिया जिसके बारे में सोचना भी मुश्किल है। उसने अपने ही घर में पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। इस आग में घर के मुखिया, उसकी बुजुर्ग मां, दूसरी पत्नी की मौत तो हो ही गई, साथ ही पहली पत्नी भी अपनी ही लगाई आग की जद में आ गई और उसकी मौत हो गई।

दरभंगा में खौफनाक कांड
सौतिया डाह कितनी खतरनाक होती है इसका अंदाजा इसी खबर से लगाया जा सकता है। शनिवार को दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के शेखपुरा मोहल्ले में सौतनों के इसी झगड़े में एक पूरा परिवार जिंदा जलकर खाक हो गया। इलाके के रहने वाले खुर्शीद अनवर ने दो शादियां कर रखी थी। एक शादी 15 साल पहले हुई थी जिससे उनका बच्चा नहीं हो रहा था। इसके बाद उसने दूसरी शादी की जिससे एक बच्चा तो हुआ लेकिन वह सात महीने का होकर गुजर गया। इसके बाद परिवार में अक्सर झगड़े होने लगे। इसी झगड़े की वजह से खुर्शीद की पहली पत्नी बीवी परवीन ने घर में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली जिसमें चार लोग जिंदा जल गए और उनकी मौत हो गई।
Sapna Chaudhary : ‘तेरी आख्या का यो काजल’ पर रायफल ने फंसाया, सपना चौधरी पर बिहार में FIR, बाहुबली सुनील पाण्डेय का था सालगिरह
सौतन के झगड़े में चार लोगों की मौत
दरअसल, बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार के शैखपुरा मोहल्ले के खुर्शीद आलम ने दो शादियां की थी।पहली पत्नी बीबी परवीन (35 ) और दूसरी पत्नी रोशनी खातून (32 ) के बीच हमेशा लड़ाई होती थी। शनिवार को दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद पहली पत्नी परवीन ने पूरे घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इस घटना में सास, पति और दोनों पत्नियों की मौत हो गई। खुर्शीद आलम की दूसरी बीवी गर्भवती बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतकों में रुफैदा खातून (65) और बीबी परवीन (35), पति खुर्शीद आलम (40) एवं खुर्शीद की दूसरी पत्नी रोशनी खातून (32 ) शामिल है।
मुजफ्फरपुर में प्रेमी ने की खुदकुशी: प्रेमिका की दूसरी जगह शादी तय होने से नाराज युवक ने ट्रेन के आगे लगी दी छलांग, हुई मौत
पहली बीवी ने सबको जला डाला जिंदा
कहा जा रहा है कि खुर्शीद और उसके पहली पत्नी बीवी परवीन के बीच अक्सर झगड़ा होता था। दरअसल, परवीन नहीं चाहती थी कि उसका शौहर अपनी दूसरी बीवी रोशनी खातून से किसी भी तरह का संबंध रखे। शनिवार को भी इसे लेकर विवाद होने पर बीवी परवीन ने पूरे घर में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। जिसमें घर के चारों सदस्य बुरी तरह झुलस गए और उनकी मौत हो गई।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News