घर में पत्नी और बेटे की खून से लथपथ मिली लाश, सब इंस्पेक्टर ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान
MP News: राजधानी भोपाल में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मिसरोद में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर ने अफनी पत्नी और बेटे की हत्या करने के बाद खुद भी सुसाइड कर लिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हाइलाइट्स
- राजधानी भोपाल में दिल दहला देने वाला मामला
- पत्नी और बेटे की हत्या के बाद सब इंस्पेक्टर ने किया सुसाइड
- कमरे में खून से लथपथ मिली पत्नी और बेटे की लाश
- सब इंस्पेक्टर ने ट्रेन के सामने कूदकर किया सुसाइड
मिसरोद इलाके में एसबी के सब इंस्पेक्टर पद पर पदस्थ सुरेश तायडे ने चलती ट्रेन के सामने कटकर आत्महत्या की है। इससे पहले उसने अपने कोलार स्थिति घर में अपनी पत्नी और बेटे की गला काटकर हत्या कर दी थी। पत्नी और बेटे का शव पुलिस ने कोलार स्थिति ललिता नगर से बरामद किया है। फिहाल पुलिस पूरे मामले की जानकारी लगाने में जुटी है कि आखिर सब इंस्पेक्टर ने यह कदम क्यों उठाया।
इसे भी पढ़ें-
नहीं था पति-पत्नी के बीच विवाद
जानकारी के अनुसार, पति और पत्नी के बीच किसी तरह का विवाद नहीं था। सुरेश तायडे 2017 बैच के पुलिस सब इंस्पेक्टर थे। शुक्रवार शाम वह अपने घर से करीब 7 बजे ड्यूटी के लिए निकले थे। बाद में उसका शव रेलवे ट्रैक में मिला। पुलिस ने परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की तो किसी से संपर्क नहीं हुआ। पुलिस की एक टीम पर घर पहुंची तो नजारा देखकर हैरान रह गई। पत्नी और बच्चे का शव खून से लथपथ मिला था।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप