घर बैठे कमाई का लालच, टेलीग्राम ऐप से टास्क पूरा करने का काम… गुरुग्राम के शख्स से हुई 25 लाख रुपये की ठगी

18
घर बैठे कमाई का लालच, टेलीग्राम ऐप से टास्क पूरा करने का काम… गुरुग्राम के शख्स से हुई 25 लाख रुपये की ठगी

घर बैठे कमाई का लालच, टेलीग्राम ऐप से टास्क पूरा करने का काम… गुरुग्राम के शख्स से हुई 25 लाख रुपये की ठगी

दिल्ली एनसीआर से लेकर गाजियाबाद तक ऑनलाइन ठगी हो रही है। गुरुग्राम में भी ऑनलाइन टास्क पूरा करके घर बैठे रुपये कमाने का लालच देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी से इस बहाने 25 लाख रुपये की ठगी की गई है। उन्हें मार्च में जॉब ऑफर मिला था।

 

सांकेतिक चित्र

हाइलाइट्स

  • टेलीग्राम ऐप के जरिये टास्क के बहाने रुपये निवेश कराए
  • फाइव स्टार रेटिंग की पहली टास्क में 10 हजार रुपये जमा कराए
  • 10 हजार लेकर 18 हजार किए वापस, जमाया विश्वास
  • अब 25 लाख लेकर भी 12 लाख रुपये और जमा करने को कहा
गुरुग्राम: वेबसाइट व अन्य लिंक पर फाइव स्टार रेटिंग की टास्क देकर एक शख्स से 25 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली गई। टेलीग्राम ऐप के जरिये ग्रुप में जोड़कर उसे टास्क देकर निवेश करने को कहा गया। शुरू में तो 10 हजार रुपये निवेश कराने के बाद उसे मुनाफे के साथ 18 हजार रुपये लौटा दिए गए। लेकिन फिर बाद में टास्क बढ़ाते रहे और 25 लाख 29 हजार 176 रुपये ठग लिए गए। ठगी की ये वारदात सेक्टर-57 की एक सोसायटी में रहने वाले सुब्रता घोष के साथ हुई है। उनका कहना है कि मार्च 2023 में टेलीग्राम ऐप के जरिये जॉब का ऑफर दिया गया। उन्होंने कहा कि आपको हर दिन कुछ टास्क दिए जाएंगे जिनमें फाइव स्टार रेटिंग देनी होगी और इस पर आपको रुपये मिलेंगे।

पीड़ित को कुछ प्रीपेड टास्क भी दिए जाने को कहा, जिसमें निवेश करने पर मुनाफा मिलेगा। इन्हें 10 हजार रुपये निवेश करने को कहा गया और रुपये निवेश करने के बाद 30 लिंक पर फाइव स्टार रेटिंग देने को कहा गया। ये करने पर 10 हजार निवेश पर 18 हजार रुपये वापस मिले। मुनाफे के साथ ये राशि मिली।

खाता फ्रीज होने की दी धमकी

मुनाफा पाकर व्यक्ति का भरोसा भी बढ़ गया। जिसके बाद निवेश राशि बढ़ा दी गई और रेटिंग भी 30 से ज्यादा कर दी गई। पीड़ित को एक बार को कुछ शक भी हुआ लेकिन फिर कहा गया कि आपने टास्क पूरे नहीं किए तो आपका खाता फ्रीज हो जाएगा और आप रुपये नहीं निकाल पाएंगे। इसी तरह से पीड़ित से 25 लाख 29 हजार 176 रुपये ट्रांसफर करा लिए गए।

12 लाख रुपये और जमा कराने को कहा

आईसीआईसीआई बैंक के दो व यस बैंक के एक खाता में ये राशि उन्होंने जमा कराई। आरोपी बाद में भी 12 लाख रुपये और जमा कराने को कहते रहे। आरोपियों ने धमकी भी दी कि 12 लाख जमा नहीं कराए तो आपके सारे बैंक खाते हैक कर लिए जाएंगे। वॉट्सएप व टेलीग्राम के जरिये ही आरोपियों ने संपर्क किया। साइबर क्राइम पोर्टल पर मामले की शिकायत दी गई। जिसके बाद ये केस गुड़गांव पुलिस के पास पहुंचा। सोमवार रात को साइबर क्राइम थाना ईस्ट में ठगी व आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। एसएचओ इंस्पेक्टर जसवीर ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News