घर—घर कचरा संग्रहण की अब यूं होगी मॉनिटरिंग | HERITAGE MUNICIPAL CORPORATION JAIPUR DOOR TO DOOR GARBAGE COLLECTION | Patrika News

187
घर—घर कचरा संग्रहण की अब यूं होगी मॉनिटरिंग | HERITAGE MUNICIPAL CORPORATION JAIPUR DOOR TO DOOR GARBAGE COLLECTION | Patrika News

घर—घर कचरा संग्रहण की अब यूं होगी मॉनिटरिंग | HERITAGE MUNICIPAL CORPORATION JAIPUR DOOR TO DOOR GARBAGE COLLECTION | Patrika News

Door to Door Garbage Collection जयपुर। हैरिटेज नगर निगम से बीवीजी कंपनी को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद सोमवार को हवामहल जोन क्षेत्र के लिए भी 30 हूपर मिल गए है। जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी व महापौर मुनेश गुर्जर ने सोमवार को सुबह Heritage Municipal Corporation Jaipur हवामहल जोन के वार्डों में घर-घर कचरा कलेक्शन के लिए 30 नए हूपरो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

जयपुर

Published: March 14, 2022 12:49:48 pm

Door to Door Garbage Collection जयपुर। हैरिटेज नगर निगम से बीवीजी कंपनी को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद सोमवार को हवामहल जोन क्षेत्र के लिए भी 30 हूपर मिल गए है। जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी व महापौर मुनेश गुर्जर ने सोमवार को सुबह Heritage Municipal Corporation Jaipur हवामहल जोन के वार्डों में घर-घर कचरा कलेक्शन के लिए 30 नए हूपरो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अब जोन क्षेत्र में हर वार्ड में दो—दो हूपर कचरा संग्रहण करेंगे। इसकी जीपीएस से मॉनिटरिंग भी होगी। खाश बात यह है कि ये हूपर सीएनजी से चलेंगे, ऐसे में प्रदूषण से भी निजात मिलेगी।
जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी और महापौर मुनेश गुर्जर ने हूपर रवाना करने से पहले इनका पूजन किया, इसके बाद इन्हें हरी झंडी दखाकर रवाना किया। मंत्री जोशी ने कहा कि नियमित रूप से हर घर से कचरा संग्रहण हो, इसके लिए घर—घर कचरा संग्रहण व्यवस्था की जीपीएस सिस्टम से मॉनिटरिंग की जा रही है। हमारा टारगेट हर वार्ड में तीन-तीन हूपर देने का है। इनकी रूट चार्ट मैपिंग से मॉनिटरिंग होगी। हमारा टारगेट है कि डोर—टू—डोर कचरा कलेक्शन नियमित होना चाहिए और समय पर होना चाहिए। महापौर मुनेश गुर्जर ने बताया कि अब सभी जोन में टेंडर होने के बाद 310 हूपर 100 वार्डो में कचरा कलेक्शन का काम करेंगे। सभी हूपर सीएनजी से चलेंगे, ऐसे में डीजल चोरी जैसी शिकायतें नहीं मिलेगी, साथ में प्रदूषण भी नहीं होगा। कचरा उठाने की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए इन हूपर में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग एकत्रित किया जाएगा। जीपीएस होने के कारण इन्हें समय रहते ट्रैक किया जा सकेगा। मंत्री डॉ. महेश जोशी ने कहा कि इससे जयपुर की स्वच्छता में मदद मिल सकेगी। साथ ही हेरिटेज निगम क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकेगा। इस मौके पर उपमहापौर असलम फारूखी, उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार सहित अन्य पार्षद व अधिकारी मौजूद रहे।

घर—घर कचरा संग्रहण की अब यूं होगी मॉनिटरिंग

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News