घरेलू क्लेश निवारण करने आए थे, सोना लेकर फरार हुए: इंस्टाग्राम पोस्ट देखकर पीड़िता ने किया था कॉल, टोटका करने के नाम नकली गहने थमा गए – Jalore News

1
घरेलू क्लेश निवारण करने आए थे, सोना लेकर फरार हुए:  इंस्टाग्राम पोस्ट देखकर पीड़िता ने किया था कॉल, टोटका करने के नाम नकली गहने थमा गए – Jalore News

घरेलू क्लेश निवारण करने आए थे, सोना लेकर फरार हुए: इंस्टाग्राम पोस्ट देखकर पीड़िता ने किया था कॉल, टोटका करने के नाम नकली गहने थमा गए – Jalore News

जालोर में एक परिवार का घरेलू झगड़ा खत्म करने का झांसा देकर 12 तोला असनी सोने की जगह नकली सोना थमा कर ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

.

बिशनगढ़ थानाधिकारी निम्बसिंह ने बताया कि उम्मेदाबाद के धोराडाणी गांव निवासी जयन्ती देवी (19) पुत्री जामताराम राजपुरोहित ने 11 जनवरी को थाने में रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया कि मैं गृह क्लेश से परेशान थी। मैंने इंस्टाग्राम पर गृह क्लेश निवारण को लेकर एक पोस्ट देखी। इस पोस्ट को देखने पर रिक्वेस्ट आई। आरोपी ने खुद को पंडित बताया और कम समय में निवारण की गारंटी दी। मैं उसके झांसे में आ गई। 10 जनवरी को सुबह करीब 11 बजे मेरे मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉलर ने मुझे कुछ टोटके बताए। बताए अनुसार टोटके को घर पर किया। एक लाल कपड़े में 5 सोने की वस्तुएं बांधकर ताम्बे के कलश पर बांध दी और बंद कमरे में रख दी।

इसके बाद कॉलर ने कहा कि पानी से भरे लोटे और सोने की वस्तुएं को कोई हाथ न लगाए। 11 जनवरी को उसने घर आने की बात कही। 11 जनवरी को 5 आरोपी धोरा ढाणी स्थित मेरे घर पहुंचे। तीन बाहर खड़े रहे और 2 घर में घुस गए। एक व्यक्ति ने शुद्ध पानी का लोटा मंगवाया और लोटा लेकर पूजा रूम में जाकर एक दिन पहले करवाया गया टोटका मंगवाया।

पूर्व में इन तीन अपराधियों की हो चुकी है गिरफ्तारी।

सभी को कमरे से बाहर भेज दिया इसके बाद आरोपियों ने पूजा पाठ करने के लिए सभी को बाहर भेजा। सभी बाहर गए तो आरोपियों ने टोटके के लिए लाल कपड़े में रखी सोने की वस्तुएं बदलकर नकली गहने बांध दिए। बाहर आकर आरोपियों ने गृह क्लेश निवारण का उपाय बताते हुए कहा- यह बात किसी को मत बताना। टोटके को हाथ मत लगाना। कहकर वे चले गए।

करीब एक घंटे बाद मुझे शक हुआ। कपड़े को खोलकर देखा तो उसमें नकली जेवरात थे। लोटे में से असली सोने के आभूषण गायब थे। असली सोना लेकर वे चले गए। इसके बाद बिशनगढ़ थाने में 12 तोला सोने की आभूषण की ठगी होने की रिपोर्ट दी।

मामले में कार्रवाई करते हुए चूरू जिले के सुजानगढ थाना क्षेत्र के बाबा हरिराम मंदिर के पास निवासी नारायण उर्फ नारू(26) पुत्र मनोज कुमार भार्गव, चूरू जिले के सुजानगढ़ थाना क्षेत्र के मुस्लिम मोहल्ला निवासी विष्णु(34) पुत्र सुभाष भार्गव की सायला बस स्टैंड पर होने की सूचना पर जाकर दस्तयाब कर गिरफ्तार किया। दोनों से पूछताछ की जा रही है। कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम में एएसपी मोटाराम, कॉन्स्टेबल निम्बाराम व राकेश एचरा रहे।

पूर्व में तीन आरोपियों को किया था गिरफ्तार बीकानेर के डूंगरगढ पुलिस थाना क्षेत्र के रेडी निवासी दीपक (40) पुत्र उदाराम भार्गव, चूरू के सुजानगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 26 में हरिराम बाबा मंदिर के पास निवासी कुलदीप (22) पुत्र प्रेमचन्द भार्गव, चूरू जिले के सरदारशहर पुलिस थाना क्षेत्र के राणासर निवासी मुकेश (35) पुत्र बद्री प्रसाद भार्गव को पूर्व में 11 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News