घमंड में डूबे रव‍ि क‍िशन गैंग्स ऑफ वासेपुर से हुए थे रिजेक्ट, नहाने के लिए मांगे थे 25 लीटर दूध

45
घमंड में डूबे रव‍ि क‍िशन गैंग्स ऑफ वासेपुर से हुए थे रिजेक्ट, नहाने के लिए मांगे थे 25 लीटर दूध

घमंड में डूबे रव‍ि क‍िशन गैंग्स ऑफ वासेपुर से हुए थे रिजेक्ट, नहाने के लिए मांगे थे 25 लीटर दूध

साल 2012 में रिलीज अनुराग कश्‍यप की ‘गैंग्‍स ऑफ वासेपुर’ हिंदी सिनेमा की कल्‍ट फिल्‍मों में से है। इस फिल्‍म ने मनोज बाजपेयी से लेकर नवाजदु्दीन सिद्दीकी और पंकत त्र‍िपाठी को पॉपुलैरिटी के श‍िखर पर पहुंचाया। लेकिन अभ‍िनेता से नेता बने रव‍ि क‍िशन ने अब खुलासा किया है कि उन्‍हें भी इस फिल्‍म में एक रोल ऑफर हुआ था, लेकिन अपने अहंकार के कारण उनके हाथ से यह फिल्‍म निकल गई। रव‍ि किशन बताते हैं कि भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में मिली सफलता ने उन्‍हें ऐसा स्‍टारडम दिया, जिससे उनके अंदर अहंकार भर गया था। वह इतने घमंडी हो गए थे कि फिल्‍मों में काम करने के लिए अजीब-अजीब डिमांड करने लगे थे। रवि क‍िशन खुलासा करते हैं कि ‘गैंग्‍स ऑफ वासेपुर’ में काम करने के लिए उन्‍होंने मेकर्स से ऐसी ही कुछ अजीब डिमांड कर दी थीं। उन्‍होंने हर दिन नहाने के लिए 25 लीटर दूध और सोने के लिए गुलाब की पंखुरियों का बिस्‍तर मांगा था। दिलचस्‍प है कि इससे पहले उन्‍होंने इस तरह की डिमांड को अफवाह बताया था।

स्‍टारडम के कारण अहंकार से भर गए थे रवि क‍िशन

Ravi Kishan ने यह खुलासा टीवी शो ‘आप की अदालत’ में किया। उनसे पूछा गया कि क्या उनके अहंकारी और घमंडी होने की अफवाहें सच हैं। शो के होस्‍ट रजत शर्मा ने कहा कि एक फिल्‍ममेकर ने उनसे यह कहा था कि रवि किशन के साथ काम करना मुश्किल है, क्योंकि वह नहाने के लिए दूध और सोने के लिए गुलाब का बिस्तर मांगते हैं। इस पर रवि किशन ख‍िलख‍िला हंस पड़े और फिर स्‍वीकार किया कि यह बात सच है, भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में मिली सफलता ने उन्‍हें ऐसा स्‍टारडम दिया, जिससे उनके अंदर अहंकार भर गया।

रव‍ि क‍िशन बोले- मुझे लगा ये सब कहने से चर्चा में रहूंगा

रव‍ि क‍िशन बोले- मुझे लगा ये सब कहने से चर्चा में रहूंगा

रवि किशन ने अपने जवाब में कहा, ‘मैं दूध से नहाता था और गुलाब की पंखुरियों पे सोता था। मुझे ऐसा लगता था कि मैं एक्‍टर हूं और ये सब बहुत जरूरी है। लोग जब आपको अल पचिनो और रॉबर्ट डी नीरो की फिल्‍में दिखाने लगते हैं, और बोलते हैं के ये एक्टर्स ऐसा करते थे, तुम भी करो… मुझे गॉडफादर फिल्‍म 500 बार दिखा दिया, और मैं ठहरा देसी नस्ल का कलाकार। खैर, मैंने ये सब नाटक किए थे क्‍योंकि इससे महौल बनता है। मुझे लगता था के मैं दूध से नहा के जाऊंगा तो ये चर्चा रहेगी कि ये दूध से नहाता है।’

नाजायज मांगों से रव‍ि क‍िशन को हुआ घाटा

नाजायज मांगों से रव‍ि क‍िशन को हुआ घाटा

रवि किशन ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि एक समय ऐसा भी आया जब उनकी नाजायज मांगों का उनपर उल्टा असर हुआ। वह कहते हैं, ‘Gangs of Wasseypur फिल्म में हमें लिया नहीं, क्योंकि वो बोले कि कौन लाएगा 25 लीटर दूध रोज, और कौन नहलाएगा, इससे अच्‍छा इसे फिल्‍म में अच्छा लेते ही नहीं हैं। मेरा नुकसान भी हुआ। फिर ये सब छोड़ दिए।’

रव‍ि क‍िशन बोले- सुपरस्‍टार बना तो मैं पगला गया था

रव‍ि क‍िशन बोले- सुपरस्‍टार बना तो मैं पगला गया था

रव‍ि किशन ने अपने अहंकार की कहानी सुनाते हुए आगे कहा, ‘अचानक जब आप फकीरियत से आते हैं और कुछ पा लेते हैं और आप चकचौंध… बंबई मायानगरी है बहुत बड़ी, आपको पगलाने में समय नहीं लगता। बंबई तुरंत पागल बना सकती है आपको। हर जगह से पैसे बरस रहे हैं, जहां जा रहे हैं, लोग फोटो ले रहे हैं। शुरुआती दौर में अभी-अभी सुपरस्टार बना था, थोड़ा पगला गया था।’

‘बिग बॉस’ में गया तो सुधर मैं: रवि क‍िशन

बिग बॉस में गया तो सुधर मैं: रवि क‍िशन

एक्‍टर ने आगे कहा कि ‘Bigg Boss’ में हिस्‍सा लेने के बाद वह सुधर गए और ‘सामान्य’ हो गए। रव‍ि किशन ने बताया कि उनकी पत्नी ने उनसे शो में हिस्‍सा लेने के लिए कहा था, क्‍योंकि वह खुद में गुमान से भर गए थे। साल 2019 में जब रवि क‍िशन ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे थे, तब उन्‍होंने कहा था कि उन्हें ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में काम नहीं करने का पछतावा है। हालांकि, तब उन्‍होंने कहा था कि उन्‍हें वह फिल्‍म नहीं मिली, क्‍योंकि उनके बारे में झूठी अफवाहें फैल गई थीं कि उन्‍हें सेट पर राजा की तरह ट्रीट करना ड़ता है।

बाद में अनुराग कश्‍यप के साथ की ‘मुक्‍काबाज’

बाद में अनुराग कश्‍यप के साथ की मुक्‍काबाज

तब कपिल के शो में रवि किशन ने कहा था, ‘जब मुझे इसका कारण पता चला तो मैं हैरान रह गया। चारों ओर यह बेतरतीब अफवाह फैली थी कि एक ऐसा एक्‍टर हूं, जो सेट पर नखरे दिखाता है और एक राजा की तरह व्यवहार करता है, जो कि बिल्कुल अफवाह है।’ बहरहाल, रवि किशन को ‘गैंग्‍स ऑफ वासेपुर’ तो नहीं मिली, लेकिन डायरेक्‍टर अनुराग कश्यप के साथ उन्‍होंने ‘मुक्काबाज’ फिल्म जरूर की, जो 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्‍म में विनीत कुमार लीड रोल में थे, जो ‘गैंग्‍स ऑफ वासेपुर’ में सरदार खान के बड़े बेटे दानिश खान के रोल में थे।