घना कोहरा देख जेल अफसरों ने मुख्तार अंसारी को नहीं निकाला बाहर, गाजीपुर कोर्ट में थी पेशी | Mukhtar Ansari did not reach Ghazipur court due to fog appear | Patrika News
बांदाPublished: Jan 11, 2023 06:03:20 pm
2001 के बहुचर्चित उसरी कांड मामले में गाजीपुर के MP MLA कोर्ट में मुख्तार अंसारी की तारीख थी।
यूपी में ठंड और कोहरे का असर कैदियों की पेशी पर भी पड़ रहा है। मंगलवार को गाजीपुर कोर्ट में मुख्तार अंसारी की तारीख थी। बांदा जेल में बंद मुख्तार को जेल प्रशासन को गाजीपुर लेकर जाना था। खराब मौसम की वजह से ये संभव नहीं हो सका।