ग्वालियर शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में 42 फिल्मों की स्क्रीनिंग: संस्कृति मंत्री बोले- समाज और संस्कृति को दिशा देती हैं फिल्में – Gwalior News

12
ग्वालियर शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में 42 फिल्मों की स्क्रीनिंग:  संस्कृति मंत्री बोले- समाज और संस्कृति को दिशा देती हैं फिल्में – Gwalior News

ग्वालियर शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में 42 फिल्मों की स्क्रीनिंग: संस्कृति मंत्री बोले- समाज और संस्कृति को दिशा देती हैं फिल्में – Gwalior News

ग्वालियर शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ करते संस्कृति मंत्री धर्मेन्द्र लोधी।

ग्वालियर पहुंचे प्रदेश के संस्कृति मंत्री धर्मेन्द्र लोधी ने IITTM में दो दिवसीय ग्वालियर शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ करते हुए कहा कि, जिस तरह साहित्य समाज का दर्पण होता है, उसी तरह फिल्में समाज की प्रतिबिंब होती हैं। समाज में जिस तरह से बदलाव आय

.

ग्वालियर शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल निश्चित रूप से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में समाज और संस्कृति को सही दिशा देने में सहायक सिद्ध होगा। मध्यप्रदेश सरकार भी फिल्म क्षेत्र को आगे ले जाने का काम करेगी। संस्कृति मंत्री कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए हैं।

सतपुड़ा चलचित्र समिति और विश्व संवाद केंद्र मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में हो रहे कार्यक्रम के विशेष अतिथि प्रख्यात फिल्म निर्देशक देवेंद्र मालवीय, फिल्म प्रोड्यूसर अतुल गंगवार, उद्यमी दीपक जादौन थे। अध्यक्षता सतपुड़ा चलचित्र समिति मध्य प्रदेश के अध्यक्ष लाजपत आहूजा ने की। विश्व संवाद केंद्र, मध्य प्रदेश के सचिव लोकेंद्र सिंह एवं कार्यक्रम संयोजक IITTM के निदेशक प्रोफेसर आलोक शर्मा भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते संस्कृति मंत्री।

अच्छी फिल्म निर्माण के लिए एमपी में नई पर्यटन नीति

ग्वालियर शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन का शुभारंभ प्रदेश के संस्कृति मंत्री ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद मुख्य अतिथि संस्कृति मंत्री लोधी ने कहा कि, कश्मीर फाइल्स, द केरला स्टोरी, साबरमती रिपोर्ट, छावा जैसी फिल्मों को देखकर लोगों को सच्चाई का पता चला है। उन्होंने कहा कि, मध्यप्रदेश में भी अच्छी फिल्मों का निर्माण हो, इसके लिए हम नई पर्यटन नीति को लेकर आए हैं। जिसके माध्यम से शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री फिल्मों को भी अनुदान मिलने लगा है। प्रदेश में फिल्म फ्रेंडली माहौल बनने से यहां अब तक 500 से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। इस वजह से मप्र को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली अवॉर्ड भी मिल चुका है। भारतीय संस्कृति पर आधारित बनाएं फिल्में

कार्यक्रम के विशेष अतिथि प्रख्यात फिल्म निर्देशक देवेंद्र मालवीय ने फिल्म निर्माताओं से संस्कृति पर आधारित फिल्में बनाने का आग्रह करते हुए कहा कि, इतिहास गवाह है जिन देशों की संस्कृति नष्ट हो गई तो वह देश भी खत्म हो गए, क्योंकि संस्कृति समाज की आत्मा है। उन्होंने कहा कि फिल्में नरेटिव बनाने में अहम भूमिका अदा करती हैं।

कार्यक्रम में आए अतिथि व आमजन।

फिल्म विकास निगम को वापस शुरू करने की मांग

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सतपुड़ा चलचित्र समिति मध्य प्रदेश के अध्यक्ष लाजपत आहूजा ने कहा कि, आज वास्तविकता को लेकर बनाई जा रहीं फिल्मों से देश में जागृति आ रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से फिल्म विकास निगम को दोबारा शुरू करने का आग्रह किया ताकि युवा पीढ़ी को इससे लाभ मिल सके।

यह फिल्म फेस्टिवल प्रदेश के युवाओं को मौका देगा

कार्यक्रम की अवधारणा विश्व संवाद केंद्र, मध्य प्रदेश के सचिव लोकेंद्र सिंह ने बताई। उन्होंने कहा कि, यह फिल्म फेस्टिवल प्रदेश के फिल्मकारों को अवसर देगा और उनके रचनात्मक कार्य को समाज के सामने लाने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि, फेस्टिवल में आई फिल्मों में साधारण बजट और सीमित संसाधन में बनीं फिल्में भी आईं हैं। ये कहानियां युवाओं को प्रेरणा देती हैं। इस अवसर पर अतुल गंगवार ने भारतीय चित्र साधना की जानकारी दी। स्वागत भाषण आलोक शर्मा ने दिया। अतिथियों का स्वागत डॉ. निशांत शर्मा, रवींद्र जगताप, अशोक चौहान, दीपक सोनी, नारायण पिरोनिया, एकात्मता शर्मा एवं प्रदीप सिंह ने किया।

पहले दिन 42 फिल्में हुईं प्रदर्शित

शनिवार को सुबह 10 बजे चार श्रेणी (कैटेगरी) शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, कैंपस फिल्म एवं रील्स कैटेगरी के 42 फिल्में प्रदर्शित की गईं। 31 फिल्मों का प्रदर्शन रविवार को किया जाएगा। विभिन्न श्रेणी में पुरस्कृत श्रेष्ठ फिल्मों को कुल एक लाख रुपए के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। रविवार को होगा फिल्म फेस्टिवल का समापन

ग्वालियर शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का समापन समारोह 9 मार्च की शाम 4 बजे ओम नम: शिवाय फेम प्रख्यात अभिनेता समर जयसिंह एवं चर्चित फिल्म ‘द कन्वर्जन’ के निर्माता-निर्देशक विनोद तिवारी के सानिध्य में होगा। इससे पहले दिनभर कई फिल्मों का प्रदर्शन होगा।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News