ग्वालियर में युवक ने स्ट्रीट डॉग को सरिए से पीटा: महिला से झगड़ा किया, घर में घुसा; वीडियो बनवाकर बोला- थाने में कहना मैंने मारा – Gwalior News

8
ग्वालियर में युवक ने स्ट्रीट डॉग को सरिए से पीटा:  महिला से झगड़ा किया, घर में घुसा; वीडियो बनवाकर बोला- थाने में कहना मैंने मारा – Gwalior News

ग्वालियर में युवक ने स्ट्रीट डॉग को सरिए से पीटा: महिला से झगड़ा किया, घर में घुसा; वीडियो बनवाकर बोला- थाने में कहना मैंने मारा – Gwalior News

सरिए से डॉग पर हमला करता हुआ युवक

ग्वालियर में एक युवक ने पड़ोसी के घर में घुसकर जमकर हंगामा किया और एक स्ट्रीट डॉग पर लोहे की सरिया से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। युवक तब तक डॉग को पीटता रहा, जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। युवक इस बात से नाराज था कि स्ट्रीट डॉग ने उसके पालतू कुत्ते के सामन

.

जब कुछ बच्चों ने उसका वीडियो बनाना शुरू किया, तो उसने खुलेआम सरिया के साथ कैमरे के सामने खड़े होकर कहा, जाओ थाने कह देना कि मैंने (नानू) मारा है इसे।” फिलहाल स्ट्रीट डॉग की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

हमले के दौरान डॉग को बचाने आई वृद्ध महिला पड़ोसी से भी युवक ने मारपीट की, जिससे उनकी पसली टूट गई।

स्ट्रीट डॉग से नफरत करता था युवक

शहर के माधौगंज थाना क्षेत्र में हेमसिंह की परेड निवासी 60 वर्षीय मीरा देवी पत्नी भागीरथ जाटव ने सोमवार रात माधौगंज थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनके पति एक चॉकलेट फैक्ट्री में काम करते हैं और बेटा बाहर नौकरी करता है, जिससे वह घर पर अकेली रहती हैं।

मीरा देवी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने एक स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाना शुरू किया था, जो अब उनके घर के पास ही रहता है। हालांकि, पड़ोसियों की शिकायत पर एक साल पहले नगर निगम उसे पकड़कर ले गया था, लेकिन कुछ महीने पहले वह फिर लौट आया।

पास ही रहने वाला नानू राठौर नाम का युवक इस डॉग से नफरत करता है, क्योंकि उसके पास भी एक पालतू कुत्ता है और उसे कुत्तों में लड़ाई करवाने का शौक है। जब भी वह लड़ाई कराता, मीरा देवी का डॉग भारी पड़ता था।

घर में घुसकर दी गालियां, डॉग किया हमला

सोमवार शाम नानू किसी बात पर नाराज होकर मीरा देवी के घर में घुसा और जातिसूचक गालियां देने लगा। जब मीरा देवी ने स्ट्रीट डॉग को घर से निकालने से मना किया, तो नानू ने सरिया से डॉग के पेट और गर्दन पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसने मीरा देवी के साथ भी मारपीट की, जिसमें उनकी पसली टूट गई।

वीडियो बनवाकर बोला- थाने जाकर कह देना, मैंने मारा है

जब कुछ बच्चों ने उसका वीडियो शूट किया, तो उसने जानबूझकर कैमरे के सामने सरिया लहराते हुए फोटो और वीडियो बनवाया और कहा, “थाने जाकर कहना कि इसको मैंने (नानू राठौर) ने मारा है।”

इस मामले में माधौगंज थाना पुलिस ने मीरा देवी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News