ग्वालियर में पहाड़ी पर लगी भीषण आग: बड़ा हादसा टला; रेलवे ट्रैक से सिर्फ 50 मीटर दूर तक थी लपटें – Gwalior News

1
ग्वालियर में पहाड़ी पर लगी भीषण आग:  बड़ा हादसा टला; रेलवे ट्रैक से सिर्फ 50 मीटर दूर तक थी लपटें – Gwalior News

ग्वालियर में पहाड़ी पर लगी भीषण आग: बड़ा हादसा टला; रेलवे ट्रैक से सिर्फ 50 मीटर दूर तक थी लपटें – Gwalior News

सिंधिया नगर की पहाड़ी पर जंगल में भीषण आग लग गई।

ग्वालियर में सोमवार को ग्वालियर के झांसी रोड इलाके में स्थित सिंधिया नगर की पहाड़ी पर जंगल में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि दूर-दूर से इसकी लपटें नजर आने लगीं। आग उस जगह तक पहुंच गई, जहां से दिल्ली-भोपाल रेलवे लाइन सिर्फ 50 मीटर की दूरी पर थी। अग

.

आग की खबर मिलते ही फॉरेस्ट, रेलवे, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं। दमकल की 8 गाड़ियों ने रात 10 बजे तक आग पर काफी हद तक काबू पा लिया, लेकिन कुछ जगहों पर आग अभी भी सुलग रही थी।

रेलवे आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर शैलेष सिंह ठाकुर ने बताया

रात लगभग पौने आठ बजे हमें आग की जानकारी मिली। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन कुछ हिस्सों में अभी भी सुलग रही है। यदि तेज हवा चली, तो आग फिर से फैल सकती है।

QuoteImage

दोपहर से सुलग रही थी आग, ध्यान नहीं दिया

स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे पहाड़ी से धुआं उठता दिखाई दिया था। लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। जैसे-जैसे शाम हुई, आग फैलती गई और लपटें भयानक हो गईं। तब जाकर दमकल को सूचना दी गई।

दो किलोमीटर दूर से दिख रही थी आग।

रेलवे ट्रैक के पास तक पहुंची आग, ट्रेनों पर बन गया था खतरा

जिस जगह आग लगी थी, वहां से दिल्ली-भोपाल रेल मार्ग बहुत करीब था। अगर तेज हवा चलती और उस वक्त कोई ट्रेन आती, तो हादसा हो सकता था। यही कारण था कि रेलवे, पुलिस और फॉरेस्ट विभाग के अफसर तुरंत मौके पर पहुंचे और सावधानी बरती गई।

रेलवे ट्रैक के कारण दमकल गाड़ियां सीधे नहीं जा सकीं

जहां आग लगी थी, वहां तक झांसी रोड की तरफ से दमकल की गाड़ियां रेलवे ट्रैक के कारण नहीं पहुंच सकीं। इसलिए उन्हें दूसरी तरफ के रास्ते से अंदर भेजा गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

आग की सूचना पर लगी भीड़।

लोगों में दहशत, देर रात तक घरों से बाहर रहे

जब आग बहुत ज्यादा फैल गई, तो सिंधिया नगर पहाड़ी के आसपास रहने वाले लोग डर गए। लोगों ने बताया कि धुआं दोपहर से ही नजर आ रहा था, लेकिन सोचा नहीं था कि आग इतनी खतरनाक हो जाएगी। अच्छी बात यह रही कि उस समय हवा तेज नहीं थी, आग रिहायशी इलाके तक पहुंच सकती थी।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News