ग्वालियर में दौड़े ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर: शहर को नशा मुक्त, स्वच्छ बनाने हुई मैराथन; दिल्ली जीत पर बोले-आपदा खत्म-अच्छा समय शुरू – Gwalior News h3>
स्वच्छता के लिए दौड़े ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर
ग्वालियर में रविवार सुबह प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शहर को नशा मुक्त बनाने और स्वच्छता का संदेश देने के लिए दौड़ लगाई। इस संकल्प के साथ शुरू की गई मिनी मैराथन में बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं ने भाग लिया।
.
यह दौड़ सुबह कांच मिल से पाताली हनुमान तक आयोजित की गई। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, सभी मंडल अध्यक्ष और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं भी दौड़ में शामिल हुए।
नशा मुक्ति के लिए दौड़ते शहर के युवा
रामधुन और हर माह मिनी मैराथन का आयोजन
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि बीते एक महीने पहले हमने यह संकल्प लिया था कि ग्वालियर को स्वच्छ, हरा-भरा, प्रदूषण मुक्त और नशा मुक्त बनाएंगे। इस अभियान के तहत प्रतिदिन सीताराम धुन का वाचन किया जा रहा है।
इसी क्रम में हर माह सुंदरकांड और 200 से 1000 मीटर की मिनी मैराथन का आयोजन करने का भी संकल्प लिया गया है। ऊर्जा मंत्री ने इस मौके पर शपथ दिलाई कि हम अपनी दिनचर्या में से कुछ समय निकालकर ग्वालियर को स्वच्छ, हरा-भरा, प्रदूषण मुक्त और नशा मुक्त बनाने के लिए समय देंगे और दूसरों को भी इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे।
कांच मिल से पाताली हनुमान तक हुई मिनी मैराथन
स्वच्छता का संदेश देने और नशा मुक्त ग्वालियर बनाने के उद्देश्य से यह मिनी मैराथन कांच मिल से ऊर्जा मंत्री के नेतृत्व में शुरू होकर पाताली हनुमान तक चली। ऊर्जा मंत्री ने बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं के साथ दौड़ लगाई।
उन्होंने लोगों से एक अच्छे समाज के निर्माण की अपील की और कहा कि जैसे हम परिवार के दायित्व निभाते हैं, वैसे ही सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी करें। यदि हम अपने घर-परिवार और मित्र मंडली को संस्कारवान बनाएंगे तो एक संस्कारवान समाज का निर्माण होगा। इससे बुरे लोगों की संख्या स्वतः कम हो जाएगी।
दिल्ली जीत पर कहा, आपदा से दिल्ली ने मुक्ति पाई
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने खुद को आपदा से मुक्ति दिला ली है। अब दिल्ली का सर्वांगीण और चहुंमुखी विकास होगा। सड़कों के गड्ढों से मुक्ति मिलेगी और दिल्ली का स्वरूप बदलेगा।