ग्वालियर में आधी रात 2 पक्षों में पथराव का VIDEO: विवाह समारोह में शराब पीने के दौरान भिड़े ससुर-दामाद, जमकर चले पत्थर – Gwalior News

2
ग्वालियर में आधी रात 2 पक्षों में पथराव का VIDEO:  विवाह समारोह में शराब पीने के दौरान भिड़े ससुर-दामाद, जमकर चले पत्थर – Gwalior News

ग्वालियर में आधी रात 2 पक्षों में पथराव का VIDEO: विवाह समारोह में शराब पीने के दौरान भिड़े ससुर-दामाद, जमकर चले पत्थर – Gwalior News

हंगामा के बाद पथराव करते हुए युवक हाथों में पत्थर लिए हुए हैं।

ग्वालियर की कंपू बस्ती में आधी रात शराब पार्टी के दौरान हंगामा हो गया। विवाद ससुर-दामाद में हुआ था, लेकिन दोनों पक्षों से कई लोग इसमें शामिल हो गए। इसके बाद वहां जमकर पत्थरबाजी हुई है। जिससे कई घरों के कांच और गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई है। घटना रविवार-स

.

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें लोग पथराव करते और वाहनों को तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। घटना का पता चलते ही कंपू थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने जांच पड़ताल कर हालात को नियंत्रण में लिया। पुलिस दोनों ही पक्ष को थाना ले आई, जहां दोनों ही पक्षों ने मामला दर्ज कराने से इनकार करते हुए आपसी समझौता कर लिया है।

पत्थरबाजी में कई घरों के कांच टूट गए

कंपू थाना क्षेत्र स्थित जवाहर कॉलोनी के पास बस्ती में रविवार को एक विवाह समारोह चल रहा था। विवाह समारोह में शामिल होने संजय पारछे आया हुआ था। इसी समारोह में संजय का दामाद मनोज धौलपुरिया भी शामिल हुआ था। विवाह समारोह के दौरान दोनों ने बैठकर शराब पी।

आधी रात को दोनों में शराब पीने के दौरान किसी बात पर बहस होने लगी। कुछ ही देर में यह बहस गाली-गलौज और मारपीट में बदल गई। इसी बीच ससुर और दामाद दोनों ही पक्ष के कई लोग वहां इकट्ठा हो गए और एक दूसरे पर पत्थरबाजी करने लगे। पत्थरबाजी में आसपास के कई घरों के कांच टूट गए।

सड़क पर खड़े वाहन व घरों के कांच भी तोड़े।

गाड़ियों को तोड़ा, कांच तोड़ दिए झगड़े के बाद पथराव में दोनों पक्षों के लोगों ने जो वाहन सड़क पर खड़ा दिखा उसे पत्थर पटककर तोड़ दिया। इतना ही नहीं करीब आधा दर्जन मकानों के कांच पत्थर लगन से टूटे हैं। जब झगड़ा और पथराव चल रहा था तो दूर से एक घर में किसी ने यह वीडियो अपने मोबाइल से शूट कर लिया। जिसे कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

थाना पहुंचते ही ससुर-दामाद मिले गले हंगामे की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस दोनों ही पक्षों के लोगो को थाने ले आई। इसके बाद दोनों ही पक्षों के परिवार के लोग भी थाने जा पहुंचे। जहां बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया।

एएसपी शहर कृष्ण लालचंदानी ने बताया-

शादी समारोह के दौरान दो पक्ष भिड़ गए थे। जिसके बाद झगड़ा व पथराव हुआ है। जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है। यदि अभी भी कोई शिकायत करता है तो कार्रवाई की जाएगी।

QuoteImage

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News