ग्रेटरनोएडा में बन रही ‘सेंट्रल डिजिटल सिस्टम’ आधारिक इंटीग्रेटेड टाउनशिप: 50 हजार को मिलेगा रोजगार, 30 हजार आवास, CCC से जुडेंगी सभी सुविधा – Noida (Gautambudh Nagar) News

0
ग्रेटरनोएडा में बन रही ‘सेंट्रल डिजिटल सिस्टम’ आधारिक इंटीग्रेटेड टाउनशिप:  50 हजार को मिलेगा रोजगार, 30 हजार आवास, CCC से जुडेंगी सभी सुविधा – Noida (Gautambudh Nagar) News

ग्रेटरनोएडा में बन रही ‘सेंट्रल डिजिटल सिस्टम’ आधारिक इंटीग्रेटेड टाउनशिप: 50 हजार को मिलेगा रोजगार, 30 हजार आवास, CCC से जुडेंगी सभी सुविधा – Noida (Gautambudh Nagar) News

ग्रेटरनोएडा में इंटीग्रेटड टाउनशिप जाने के लिए लगा बोर्ड।

ग्रेटर नोएडा में 750 एकड़ का इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप नाम से एक स्मार्ट सिटी बनने के लिए तैयार है। यह टाउनशिप दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर (डीएमआईसी) का हिस्सा है और इसे डीएमआईसी इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा लिमिटेड (डीएमआईसी

.

यहां सभी नागरिक सेवाएं सेंट्रल डिजिटल सिस्टम से आपरेट की जाएंगी। एक हाई-टेक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (सीसीसी) पानी बिजली से लेकर यातायात, सुरक्षा और वेस्ट मैनेजमेंट तक पर नजर रखेगा।

टाउनशिप को मॉडर्न इंडस्ट्री, रेजिडेंशियल, कामर्शियल और सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसका उद्देश्य 50,000 से अधिक नौकरियां पैदा करना और लगभग 30,000 लोगों के लिए आवास देना है।

अधिकारियों ने कहा कि यहां पानी की आपूर्ति, बिजली, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट , सीवरेज, यातायात और सुरक्षा जैसी सभी आवश्यक सेवाओं को हाइटेक टेक्नोलॉजी का उपयोग करके मैनेज किया जाएगा। टाउनशिप के हर हिस्से पर निगरानी रखी जाएगी। जिसके लिए लगभग 140 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

ये चित्र सीसीसी सिस्टम का है। इसी मॉडल पर काम करेगी एजेंसी

ANPR कैमरे और सेंसर लगेंगे वाहनों पर नजर रखने, यातायात एवं सुरक्षा प्रबंधन को बढ़ाने के लिए ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॅगनीशन (एएन पीआर) तकनीक वाले कैमरों को शामिल किया गया है। रियल टाइम में वायु गुणवत्ता और मौसम की निगरानी के लिए प्रमुख स्थानों पर पर्यावरण सेंसर लगाए जाएंगे।

जिससे आपात स्थिति या प्राकृतिक आपदाओं में त्वरित कार्य किया जा सके। इंडस्ट्री के कर्मचारियों को रियल टाइम इमरजेंसी अलर्ट, सार्वजनिक नोटिस देने के लिए कई चिह्नित स्थानों पर डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, जिन्हें वेरिएबल मैसेज डिस्प्ले (वीएमडी) लगाए जाएंगे।

इंटीग्रेटड टाउनशिप का मैप

19 में से चार फर्म ने किया ऑपरेशनल इस टाउनशिप में अब तक 19 औद्योगिक कंपनियों को भूखंड आवंटित किए है। इसमें से चार प्रमुख फर्म हायर, चेन फेंग, फॉर्म और जे वर्ल्ड ने पहले ही संचालन शुरू कर दिया है। टाउनशिप अब अपने इंटीग्रेटेड पहल के लिए ग्रुप हाउसिंग और कामर्शियल भूखंडों के लिए नई योजनाएं शुरू करने की योजना बना रही है।

इसके अलावा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ISTMS के 2700 सर्विलांस कैमरों से भी इंटीग्रेटेड टाउन शिप को जोड़ा जाएगा। यहां स्मार्ट वर्क के लिए सिटी का सारा बुनियादी ढांचा फाइबर-टू-द-एक्स (FTTX) आर्किटेक्चर पर आधारित हाई-स्पीड फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क पर चलेगा। यह सभी फील्ड डिवाइस और सिस्टम के लिए तेज़ इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगा, साथ ही भविष्य में इसे और भी बेहतर बनाया जा सकेगा।

सार्वजनिक सेवा के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म सभी सार्वजनिक सेवाओं को ऑनलाइन लाने के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा। जिसमें जीआईएस मैपिंग, ऑटोमेटेड बिलिंग, ऑनलाइन डेशबोर्ड और अन्य विभागवार सेवाएं शामिल होंगी।

ये सभी आसान पहुंच और बेहतर स्केलेबिलिटी के लिए क्लाउड प्लेटफ़ॉर्म पर होस्ट की जाएंगी। इसका प्रयोग पब्लिकली होगा। जिस पर इंडस्ट्रियलिस्ट और यहां रहने वाले लोग उपयोग में ला सकेंगे।

वीडियो वॉल के जरिए सभी ऑपरेशनल सुविधाओं पर नजर रखी जा सकेगी

अन्य यूटिलिटी जिसमें बिजली, पानी SCADA सिस्टम, वेस्ट निपटारा, स्मार्ट स्ट्रीट लाइटिंग जैसे कार्य अलग-अलग एजेंसियों द्वारा किया जाएगा। उन्हें भी CCC के साथ एकीकृत किया जाएगा।

वर्तमान में यहां बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे सड़कें, पाइपलाइन, जल निकासी, स्ट्रीटलाइट और बिजली ट्रांसमीशन पूरे हो चुके हैं। सबस्टेशन और रिंग मेन यूनिट (RMU) सहित बिजली का काम भी पूरा हो चुका है।

स्मार्ट सिटी के लिए MSI होगा नियुक्त स्मार्ट सिटी सिस्टम को लागू करने के लिए, DMIC IITGNL ने एक मास्टर सिस्टम इंटीग्रेटर (MSI) नियुक्त करने के लिए आरएफपी जारी की है। ये पूरे सेटअप को डिजाइन, आपूर्ति, स्थापित, इंटीग्रेटेड कर चालू करेगा। MSI चालू होने के बाद पांच साल तक सिस्टम का रखरखाव भी करेगा। कंपनियां इसके लिए 7 मई तक आवेदन कर सकती है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News