गौरी खान हुईं गदगद, बेटी की पहली मूवी ‘द आर्चीज’ का टीजर देख बोलीं- तुमने कर दिखाया सुहाना!

243
गौरी खान हुईं गदगद, बेटी की पहली मूवी ‘द आर्चीज’ का टीजर देख बोलीं- तुमने कर दिखाया सुहाना!


गौरी खान हुईं गदगद, बेटी की पहली मूवी ‘द आर्चीज’ का टीजर देख बोलीं- तुमने कर दिखाया सुहाना!

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना (Suhana Khan) फाइनली ऐक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। उनकी पहली फिल्म ‘द आर्चीज’ (The Archies) का फर्स्ट लुक पोस्टर और टीजर रिलीज हो गया है। जोया अख्तर (Zoya Akhtar) के डायरेक्शन में बनी और नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इस मूवी में उनके साथ अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda), खुशी कपूर (Khushi Kapoor) सहित और भी स्टार किड्स हैं। अपनी बेटी सुहाना को इस मुकाम तक पहुंचता देख उनकी मॉम गौरी खान फूले नहीं समा रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटी की पहली फिल्म का वीडियो शेयर करते हुए खूब प्यार लुटाया है। उनका ट्वीट वायरल हो रहा है। सिर्फ गौरी ही नहीं, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी नाती पर प्यार बरसाया है। खुशी की बहन जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और अगस्त्य की मां श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) ने भी अपनी खुशी जाहिर की है।

तुमने कर दिखाया सुहाना…


सुहाना खान की पहली फिल्म की झलक देख गौरी खान गदगद हैं। उन्होंने ट्विटर पर बेटी की फिल्म के टीजर को शेयर करते हुए सभी बच्चों (फिल्म की स्टार कास्ट) और टीम को बधाई दी। उन्होंने जोया अख्तर की भी तारीफ की। वहीं, बेटी के लिए कैप्शन में लिखा, ‘तुमने कर दिखाया सुहाना!’

अमिताभ बच्चन ने नाती के लिए कही ये बात

अमिताभ बच्चन ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘एक और ‘सन’राइज… मेरा ग्रैंड’सन’… अगस्त्य को ढेर सारा आशीर्वाद… लव यू।’

जाह्नवी कपूर ने जताई खुशी


जाह्नवी कपूर के बाद अब दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की दूसरी बेटी खुशी कपूर भी ऐक्टिंग की दुनिया में अपने पैर जमाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वो फिल्म में बेट्टी (Betty) का किरदार निभा रही हैं। उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए बहन जाह्नवी भी बेताब हैं। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर अपनी फीलिंग्स शेयर की हैं, जो बहुत इमोशनल हैं। उन्होंने बहन के लिए लिखा कि वो इंतजार नहीं कर सकती कि दुनिया उनकी खूबसूरती को अंदर और बाहर से देखे।

श्वेता बच्चन ने भी शेयर किया वीडियो


अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन फिल्मों से दूर रहीं। वहीं, श्वेता की बेटी नव्या नवेली नंदा भी ऐक्टिंग से कोसो दूर हैं, लेकिन श्वेता के बेटे अगस्त्य नंदा इसी फील्ड में अपना सिक्का जमाने के लिए तैयार हैं। श्वेता ने बेटे की फिल्म का टीजर शेयर कर कहा, ‘ये उनकी स्टोरी है।’

ये स्टार किड्स भी आएंगे नजर
जोया अख्तर की ये मूवी फेमस कॉमिक्स बुक ‘आर्चीज’ का अडेप्टेशन है। इसमें सुहाना, खुशी और अगस्त्य के अलावा डॉट, मिहिर आहूजा, युवराज मेंडा और वेदांग रैना भी लीड रोल में हैं।





Source link