गौतम गंभीर को कोचिंग नहीं बल्कि ये काम करना है…संदीप पाटिल ने बताई टॉप लेवल की चुनौती, क्या पूरी होगी उम्मीद?

6
गौतम गंभीर को कोचिंग नहीं बल्कि ये काम करना है…संदीप पाटिल ने बताई टॉप लेवल की चुनौती, क्या पूरी होगी उम्मीद?


गौतम गंभीर को कोचिंग नहीं बल्कि ये काम करना है…संदीप पाटिल ने बताई टॉप लेवल की चुनौती, क्या पूरी होगी उम्मीद?

ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया फिलहाल श्रीलंका दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच शनिवार (27 जुलाई) से सीमित ओवरों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। यह भारत के नए हेड कोच गौतम गंभीर का पहला असाइनमेंट है। गंभीर ने आईपीएल में बतौर मेंटोर काफी प्रभावित किया है। उनकी मेंटोरशिप में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2024 ट्रॉफी जीती थी। गंभीर अब भारतीय टीम के कोच के रूप में छाप छोड़ने की फिराक में होंगी। गंभीर का कार्यकाल शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर संदीप पाटिल ने एक अहम बात कही है। बीसीसीआई के पूर्व चीफ सिलेक्टर पाटिल ने कहा कि गंभीर का काम कोचिंग देना नहीं बल्कि हेल्प करना है।

‘गौतम गंभीर का ये है काम’ 

1993 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे 67 वर्षीय पाटिल ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ”गौतम गंभीर ने आईपीएल में केकेआर के लिए कोच के तौर पर बेहतरीन काम किया है। मुझे उम्मीद है कि वह भारतीय टीम की हेल्प करना जारी रखेंगे। मुझे नहीं लगता कि उनका काम भारतीय टीम को कोच करना है। उनका काम भारतीय टीम की हेल्प करना है। टॉप लेवल पर यही होता है। आपको खिलाड़ियों का मैनेजमेंट करने की जरूरत होती है। गंभीर के लिए यही चुनौती होगी। उन्होंने यह किया है और मुझे यकीन है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के साथ भी ऐसा ही करते रहेंगे।”

‘नए विचार लाएंगे कोच गंभीर’

वहीं, पाटिल के साथी रह चुके रवि शास्त्री का कहना है कि गंभीर टीम में नए विचार लाएंगे। पूर्व भारतीय हेड कोच शास्त्री ने ‘आईसीसी रिव्यू’ में कहा, ”वह (गंभीर) समकालीन हैं, आईपीएल में उनका सत्र बहुत अच्छा रहा था। मुझे लगता है कि वह सही उम्र है जहां वह युवा है, वह नए विचारों के साथ आएगा। वह आईपीएल टीमों का हिस्सा रहे हैं, ऐसे में खासकर सफेद गेंद प्रारूप के ज्यादातर खिलाड़ियों को जानते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि वह टीम में नयापन लेकर आएंगे।”

उन्होंने कहा, ”हम गौतम को जानते है, उसे अनुशासन पसंद है। उसके भी अपने विचार होंगे। उसके लिए यह अच्छी बात है कि उसके पास एक परिपक्व टीम है। उनके पास एक सुलझी हुई टीम है। मुझे लगता है कि भले ही आप सोचते हों कि आप परिपक्व हैं, आपको कुछ नए विचारों से फायदा हो सकता है। इसलिए मुझे लगता है कि यह दिलचस्प समय होगा।” शास्त्री ने कहा, ”जाहिर तौर पर, एक कोच के रूप में खिलाड़ी प्रबंधन महत्वपूर्ण हो जाता है। इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि वह कैसे आगे बढ़ता है। मुझे लगता है कि उसके पास इसका तरीका और अनुभव है।”



Source link