गौतम अडानी के बाद मुकेश अंबानी की कुर्सी भी खतरे में, छिन सकती है एशिया में बादशाहत
झोंग ने दिसंबर 2020 में एशिया में अंबानी से आगे निकले थे। लेकिन उनकी बादशाहत ज्यादा दिन तक नहीं रही। मुकेश अंबानी कुछ ही दिन में उनसे आगे निकल गए थे। चीन के बाहर शायद ही कोई उन्हें जानता है। उन्होंने अप्रैल 2020 में वैक्सीन बनाने वाली कंपनी Beijing Wantai Biological Pharmacy Enterprise Co. को पब्लिक किया था। इसके फिर कुछ महीने बाद बोतलबंद पानी बनाने वाली उनकी कंपनी Nongfu Spring Co. की हॉन्गकॉन्ग में जोरदार लिस्टिंग हुई थी। इन दोनों शेयरों में कई गुना तेजी आई है। इस कारण झोंग की नेटवर्थ में उछाल आई है। फिलहाल वह चीन के अमीरों की लिस्ट में पहले और एशियाई अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। भारत के गौतम अडानी एशिया में तीसरे और दुनिया में 21वें नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ में इस साल 60.7 अरब डॉलर की रेकॉर्ड गिरावट आई है।
किसकी कमाई है सबसे ज्यादा
इस साल दुनिया के टॉप 10 अमीरों में से केवल वॉरेन बफेट (Warren Buffett) की नेटवर्थ में गिरावट आई है। बाकी सभी अमीरों ने दोनों हाथों से कमाया है। कमाई के मामले में टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) पहले नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 38.8 अरब डॉलर की तेजी आई है और वह 176 अरब डॉलर के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। नंबर वन पर काबिज फ्रांस के बर्नार्ड आरनॉल्ट (Bernard Arnault) ने 26.8 अरब डॉलर कमाए हैं। उनकी नेटवर्थ 189 अरब डॉलर है। मेटा (पहले फेसबुक) के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की नेटवर्थ इस साल 30.2 अरब डॉलर बढ़ी है।