गोवा में विधायक दल की बैठक होली के बाद, सीटी रवि ने कहा- अभी मीटिंग को लेकर नहीं आए हैं कोई निर्देश

103
गोवा में विधायक दल की बैठक होली के बाद, सीटी रवि ने कहा- अभी मीटिंग को लेकर नहीं आए हैं कोई निर्देश

गोवा में विधायक दल की बैठक होली के बाद, सीटी रवि ने कहा- अभी मीटिंग को लेकर नहीं आए हैं कोई निर्देश

Goa BJP Legislative Party meeting: गोवा में बीजेपी विधायक दल (BJP Legislative Party meeting) की मीटिंग होली (Holi) के बाद ही होगी। मीटिंग 22 मार्च के आसपास या इसके बाद हो सकती है। बुधवार को दिल्ली में गोवा को लेकर पार्टी के सीनियर नेताओं की मीटिंग हुई। हालांकि, विधायक दल की बैठक की तारीख (Legislative Party meeting Date) अभी तय नहीं की गई है। गोवा के केयरटेकर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) सहित पार्टी के नेता सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले।

सावंत के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तनावडे, गोवा प्रभारी सीटी रवि, पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सतीश भी मौजूद थे। इसके बाद दोपहर में बीजेपी हेडक्वॉर्टर में पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गोवा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, गोवा प्रभारी सीटी रवि, प्रमोद सावंत, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की मीटिंग हुई।

UP में योगी की वापसी तय, उत्तराखंड में धामी के नाम पर गहराया सस्पेंस…BJP ने 4 राज्यों में सरकार गठन की कवायद की तेज

सीटी रवि ने एनबीटी से बात करते हुए कहा कि गोवा में विधायक दल की मीटिंग को लेकर अभी कोई निर्देश नहीं आए हैं। विधायक दल की मीटिंग होली के बाद होगी। गोवा के एक दूसरे नेता ने कहा कि गोवा में होली के बाद 4-5 दिन शुभ नहीं माने जाते। इसलिए लग रहा है कि मीटिंग 22 मार्च या उसके बाद ही होगी। उन्होंने कहा कि विधायक तो शपथ ले चुके हैं। एसेंबली गठित हो चुकी है और अब सरकार का गठन होना बाकी है।

‘जाने वाली है अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी…’ सिद्धू के इस्‍तीफे के बाद ट्विटर पर मीम्‍स की बाढ़, रोक नहीं पाएंगे हंसी

गोवा में बीजेपी 40 में से 20 सीटों पर जीती है। एमजीपी के दो विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को अपना समर्थन दिया है। इससे बीजेपी बहुमत में आ गई है। हालांकि, अभी तक बीजेपी ने सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है। यह बीजेपी की लगातार तीसरी बार सरकार होगी।

क्या बीजेपी सीएम बदलेगी या फिर प्रमोद सावंत ही सीएम बनेंगे, इसे लेकर चर्चाएं चल रही हैं। बीजेपी विधायक विश्वजीत राणे भी अलग-अलग नेताओं से बात कर रहे हैं। पार्टी के एक सीनियर नेता ने कहा कि अमूमन यही होता है कि जिसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया है और पार्टी का प्रदर्शन पहले से बेहतर हुआ है तो उसे ही नेतृत्व दिया जाता है। उन्होंने कहा कि पार्टी जो बेस्ट होगा, उसे चुनेगी।



Source link