गोरखपुर में NEET-UG परीक्षा शांतिपूर्वक हुई संपन्न: 486 स्टूडेंट्स ने छोड़ी परीक्षा, 39 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हुई परीक्षा – Gorakhpur News

5
गोरखपुर में NEET-UG परीक्षा शांतिपूर्वक हुई संपन्न:  486 स्टूडेंट्स ने छोड़ी परीक्षा, 39 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हुई परीक्षा – Gorakhpur News

गोरखपुर में NEET-UG परीक्षा शांतिपूर्वक हुई संपन्न: 486 स्टूडेंट्स ने छोड़ी परीक्षा, 39 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हुई परीक्षा – Gorakhpur News

गोरखपुर में NEET-UG 2025 की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा के लिए कुल 39 केंद्र बनाए गए थे, जहां सुबह से ही परीक्षार्थियों और अभिभावकों की भीड़ उमड़ पड़ी। कुल 20,000 स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, लेकिन इनमें से 19,5

.

स्टूडेंट्स का ऐसा रहा रिएक्शन

पेपर संपन्न होने के बाद स्टूडेंट्स से बातचीत में पेपर का स्तर मीडियम स्तर का रहा है। कुछ स्टूडेंट्स को भौतिकी वहीं कुछ स्टूडेंट्स को केमिस्ट्री का सेक्शन कठिन लगा है। ओवरऑल स्टूडेंट्स ने पेपर अच्छा होने होने की उम्मीद जताई है।

सब्जेक्ट वाइज एग्जाम एनालिसिस

स्टूडेंट्स का अनुसार फिजिक्स का सेक्शन पिछले साल की तुलना में कठिन और लम्बा था। इस सेक्शन में ज्यादातर प्रश्न न्यूमेरिकल प्रकार के और बाकी के प्रश्न थ्योरी से रिलेटेड थे। बहुविकल्पीय प्रकार वाले प्रश्न मुश्किल थे। एक दो प्रश्न छोड़कर सभी प्रश्न सिलेबस के अंतर्गत ही थे।

इसके अलावा केमिस्ट्री सेक्शन को आसान से मध्यम की ओर बताया गया है। प्रश्न पत्र में कुछ प्रश्न NCERT से भी लिए गए हैं। सेक्शन A और B में कार्बनिक, अकार्बनिक और भौतिक रसायन विज्ञान से समान संख्या में प्रश्न थे।

इन सबके अतिरिक्त जूलॉजी सेक्शन आसान से मध्यम था लेकिन कुछ इसमें कुछ मुश्किल प्रश्न भी शामिल थे। प्रश्न पत्र में सवाल 11वीं एवं 12वीं का पाठ्यक्रम के आधार पर ही थे।

सुबह 11 बजे शुरू हुई परीक्षा, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही

परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11 बजे से परीक्षा शुरू हुई। शहर के विभिन्न कॉलेजों, इंटर कॉलेजों और विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। हर केंद्र पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। केंद्रों के बाहर पुलिस बल की तैनाती रही, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो।

इसके साथ ही हर केंद्र पर प्रवेश के समय कड़ी जांच की गई। स्टूडेंट्स को निर्धारित समय से पहले केंद्र पर पहुंचने के निर्देश थे, ताकि बॉयोमेट्रिक वेरिफिकेशन और चेकिंग की प्रक्रिया समय से पूरी हो सके।

पूर्वांचल और नेपाल बॉर्डर से भी पहुंचे छात्र

NEET-UG देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा मानी जाती है, जिसके जरिए MBBS, BDS, BAMS, BHMS जैसे कोर्सों में प्रवेश मिलता है। परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने बताया कि इस बार परीक्षा में लाखों स्टूडेंट्स ने भाग लिया है। गोरखपुर भी इस बार प्रमुख परीक्षा केंद्रों में शामिल रहा, जहां पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल बॉर्डर के स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी।

14 जून को आएगा परीक्षा का रिजल्ट

NTA ने जानकारी दी है कि NEET-UG 2025 का रिजल्ट 14 जून को जारी किया जाएगा। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। परीक्षा के बाद अब स्टूडेंट्स को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। वहीं कोचिंग संस्थानों ने आंसर की के आधार पर अपनी-अपनी तरफ से अनुमानित कटऑफ और संभावित स्कोर भी बताने शुरू कर दिए हैं।

प्रशासन और NTA की ओर से परीक्षा को लेकर किसी भी गड़बड़ी या अनुचित गतिविधि की कोई शिकायत सामने नहीं आई है। जिला प्रशासन और पुलिस ने सहयोग कर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाई।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News