गोरखपुर में AAP का योगी सरकार पर हमला: कहा- ‘शराब फ्री’ स्कीम से युवाओं को नशे की ओर धकेला जा रहा, कानून-व्यवस्था बिगड़ने का भी खतरा – Gorakhpur News h3>
गोरखपुर में आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रदेश सरकार की शराब नीति के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ‘एक बोतल पर एक फ्री’ स्कीम को समाज के लिए खतरनाक बताते हुए AAP कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा
.
उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार युवाओं के भविष्य सुधारने के दावे करती है, वहीं दूसरी तरफ शराब पर बंपर ऑफर देकर उन्हें नशे की लत लगाने का काम कर रही है। उन्होंने इस योजना को तुरंत रद्द करने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इसे वापस नहीं लिया तो AAP सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी।
कानून-व्यवस्था पर खतरा, शराब दुकानों पर मची होड़
AAP जिला प्रभारी प्रवीण कुमार यादव ने कहा कि शराब की दुकानों पर इस बंपर ऑफर के कारण जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। कई जगहों पर मारपीट और हंगामे की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे कानून-व्यवस्था बिगड़ने का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार, शिक्षा और व्यापार को सुधारने में पूरी तरह विफल रही है और अब इस तरह की योजनाओं के जरिए जनता का ध्यान भटका रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले 8 वर्षों में योगी सरकार केवल आंकड़ों की बाजीगरी कर रही है। असलियत यह है कि उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है, व्यापारी सरकारी दबाव में परेशान हैं और सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ा है। सरकार विकास के मुद्दों पर काम करने की बजाय जनता को नशे की ओर धकेल रही है।
‘शराब से बर्बाद होगा समाज’, नेताओं ने जताई चिंता
AAP नेता हरेंद्र यादव ने कहा कि यह योजना प्रदेश के युवाओं के लिए एक गलत संदेश दे रही है। सरकार का यह फैसला शराब के सेवन को बढ़ावा देगा, जिससे सामाजिक और पारिवारिक तानाबाना कमजोर होगा। उन्होंने कहा कि शराब की लत से अपराध भी बढ़ते हैं, इसलिए सरकार को इस फैसले को तुरंत वापस लेना चाहिए।
AAP नेता अमिताभ जायसवाल ने कहा कि शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और इसे बढ़ावा देना प्रदेश के नागरिकों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार को इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और प्रदेश में शराब के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता अभियान चलाना चाहिए।
AAP ने रखी ये प्रमुख मांगें
1. ‘एक बोतल फ्री’ स्कीम को तत्काल वापस लिया जाए।
2. शराब के प्रचार-प्रसार पर सख्त रोक लगाई जाए।
3. शराब के अवैध कारोबार को खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।
4. युवाओं और समाज के अन्य वर्गों को शराब के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाए।
5. सरकार नशे की बजाय रोजगार और शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करे।
विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अगर सरकार ने इस योजना को वापस नहीं लिया, तो आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि राज्यपाल को इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए और योगी सरकार को इस योजना को वापस लेने का निर्देश देना चाहिए।
सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
गोरखपुर जिला अधिकारी कार्यालय पर हुए इस विरोध प्रदर्शन में AAP के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रमुख कार्यकर्ताओं में राघवेन्द्र प्रताप यादव, वीरेंद्र नाथ दुबे, अरुण श्रीवास्तव, रीतू सागर, मोहम्मद कलीम, संतोष कुमार, तारीक अनवर, दिलीप कुमार मौर्य, शिवम शर्मा, अमिताभ जायसवाल, अशोक विश्वकर्मा, इंजीनियर हरिओम सिंह, अमित कुमार मिश्रा, संतोष कुमार समेत कई नेता मौजूद रहे।
आम आदमी पार्टी ने साफ कर दिया है कि अगर सरकार ने इस स्कीम को वापस नहीं लिया तो पूरे प्रदेश में इसका जोरदार विरोध किया जाएगा।