गोरखपुर में 1.26 लाख लोगों को मिली घरौनी: पूरे जिले में आयोजित हुआ घरौनी वितरण कार्यक्रम, कम होगा जमीन को लेकर विवाद – Gorakhpur News h3>
योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में घरौनी वितरित की गई। बुजुर्ग महिला को घरौनी प्रदान करते सांसद रविकिशन शुक्ल।
गोरखपुर के गांव में रहने वाले लगभग 1 लाख 26 हजार लोगों को उनके घर का मालिक होने का प्रमाण पत्र मिला। शनिवार को पूरे जिले में यह घरौनी वितरण कार्यक्रम किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वामित्व प्रमाण पत्र (घरौनी) वितरण कार्यक्रम का वर्चुअल माध
.
गोरखपुर के योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां सांसद रविकिशन शुक्ल मौजूद रहे। चौरी चौरा में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान ने घरौनी वितरित की। एक लंबी प्रक्रिया अपनाकर घरौनी तैयार की गई है। माना जा रहा है कि गांवों में होने वाला विवाद काफी हद तक कम हो जाएगा। आबादी क्षेत्र में केवल कब्जे के आधार पर निर्णय नहीं होगा, सभी के पास अपनी जमीन का अब कागज होगा। जिले की अधिकतर ग्राम पंचायतों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। ड्रोन की सहायता से तैयार किया गया नक्शा सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि घरौनी योजना के अंतर्गत गांव का सर्वेक्षण किया गया। ड्रोन तकनीक की सहायता से भूखंडों का नक्शा बनाया गया है और गांव के घरों में मालिकों को स्वामित्व अधिकार के साथ कानूनी संपत्ति कार्ड प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे भूमि विवादों का समाधान होगा। योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक दिलाना है।
2477 गांवों की घरौनी तैयार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनीत कुमार सिंह ने बताया कि जिले की 2477 गांवों में 1 लाख 39 हजार 870 घरौनी तैयार की जा चुकी है। इनमें से 1979 गांवों की एक लाख 25 हजार 948 घरौनी का वितरण किया गया। लगभग 150 गांवों की घरौनी नहीं बन सकी है । यहां ड्रोन सर्वे के दौरान ली गई तस्वीरें, कोहरा, धुंध या फिर अन्य वजहों से साफ नहीं आ पाई हैं। इनका फिर से सर्वे कराया जाएगा।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
सांसद रवि किशन शुक्ला, महापौर डा. मंगलेश श्रीवास्तव, विधान परिषद के सदस्य डा. धर्मेंद्र सिंह, विधायक महेंद्र पाल सिंह, विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पुरुषोत्तम दास गुप्ता, एडीएम भू राजस्व अमित राठौर, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व विनीत कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
इन तहसीलों में वितरित हुई घरौनी
सदर में 49 हजार 311 खजनी में 17 हजार 500 गोला में 13 हजार 875 बांसगांव में 9 हजार 845 सहजनवां में 7 हजार 704 चौरीचौरा में 22 हजार 684 कैंपियरगंज में 15 हजार 757