गोरखपुर में हॉस्पिटल प्रबंधक पर जानलेवा हमला: फायरिंग कर बदमाशों ने फैलाई दहशत, बाल-बाल बचे संचालक; पुलिस बोली-गोली नहीं चली – Gorakhpur News h3>
गोरखपुर में रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब दुर्गावती हॉस्पिटल के प्रबंधक मनोज तिवारी पर कार सवार अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना बड़हलगंज कस्बे के अंबेडकर चौराहे की है। हमलावरों ने असलहे से फायरिंग की, लेकिन गोली मिस हो गई। मनोज तिवारी किसी
.
कार पर लिखा था ‘एडवोकेट हाईकोर्ट’
प्रबंधक मनोज तिवारी ने इस घटना की लिखित सूचना बड़हलगंज पुलिस को दी है। उन्होंने बताया कि रात लगभग 11 बजे वह हॉस्पिटल से राउंड लेकर स्कूटी से अपने किराए के आवास लौट रहे थे। अंबेडकर चौराहे के पास एक सफेद रंग की इको स्पोर्ट्स कार (यूपी 32) ने उनका पीछा करना शुरू किया। कार पर एडवोकेट हाईकोर्ट लिखा था। सत्कार होटल के पास पहुंचने पर कार सवार 3-4 लोगों ने उन्हें ओवरटेक कर रोकने की कोशिश की।
न रुकने पर चलाई गोली, गली में घुसकर बचाई जान
मनोज तिवारी के अनुसार, जब उन्होंने स्कूटी नहीं रोकी तो बदमाशों ने असलहा निकालकर फायरिंग की, लेकिन गोली उन्हें नहीं लगी। जान बचाने के लिए वह तेज गति से स्कूटी दौड़ाकर जनसेवा हॉस्पिटल की गली में घुस गए। हमलावर उनका पीछा करते रहे, लेकिन अंधेरे और संकरी गली का फायदा उठाकर वह वहां से बच निकले।
CCTV फुटेज से की जा रही पहचान की कोशिश
घटना की जानकारी मिलते ही राजघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष चंद्रभान सिंह ने बताया कि पीड़ित से तहरीर प्राप्त हो चुकी है और मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल और रास्ते में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान हो सके।
पहले भी मिल चुकी हैं रंगदारी की धमकियां
दुर्गावती हॉस्पिटल के स्टाफ को इससे पहले भी धमकियों का सामना करना पड़ा है। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. मनोज यादव और महिला चिकित्सक डॉ. रोली पुरवार से पूर्व में रंगदारी मांगे जाने की घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बावजूद अब तक किसी हमलावर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
पुलिस ने फायरिंग से किया इनकार, जांच जारी
थानाध्यक्ष चंद्रभान सिंह ने बताया कि पीड़ित से तहरीर मिली है और मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में फायरिंग की बात सही प्रतीत नहीं हो रही है, लेकिन हर पहलू से जांच की जा रही है।