गोरखपुर में सपाइयों का जोरदार प्रदर्शन: DM ऑफिस पर पहुंचे सपा नेता-कार्यकर्ता, बोले-सपा नेताओं को झूठे केस में फंसा रही BJP – Gorakhpur News

2
गोरखपुर में सपाइयों का जोरदार प्रदर्शन:  DM ऑफिस पर पहुंचे सपा नेता-कार्यकर्ता, बोले-सपा नेताओं को झूठे केस में फंसा रही BJP – Gorakhpur News

गोरखपुर में सपाइयों का जोरदार प्रदर्शन: DM ऑफिस पर पहुंचे सपा नेता-कार्यकर्ता, बोले-सपा नेताओं को झूठे केस में फंसा रही BJP – Gorakhpur News

समाजवादी पार्टी ने अपने नेताओं के समर्थन में गोरखपुर समेत प्रदेशभर में जिला मुख्यालयों पर जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी का आरोप है कि उसके नेताओं को राजनीतिक प्रतिशोध के तहत निशाना बनाया जा रहा है। गोरखपुर में बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता DM कार्याल

.

प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे सपा जिला पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार लोकतांत्रिक आवाज़ों को दबाना चाहती है। उन्होंने दावा किया कि BJP सरकार विपक्ष की बढ़ती ताक़त से घबरा गई है और सपा नेताओं पर झूठे मुकदमे लगाकर बदनाम करने की कोशिश कर रही है।

अखिलेश-अंबेडकर तस्वीर बना विवाद का कारण

हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें वे डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने बैठे दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को लेकर BJP नेताओं ने समाजवादी पार्टी पर अंबेडकर के विचारों का अपमान करने का आरोप लगाया। इसके जवाब में सपा ने कहा कि BJP बाबा साहब के नाम का इस्तेमाल केवल राजनीतिक लाभ के लिए कर रही है, जबकि सपा असल में उनके विचारों को मानती और लागू करती है।

इस मुद्दे के बाद BJP नेताओं ने प्रदेश के कई जिलों में विरोध दर्ज कराया था, जिसके जवाब में अब समाजवादी पार्टी ने राज्यभर में प्रदर्शन कर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं।

गोरखपुर में कार्यकर्ताओं ने दिखाई एकजुटता

गोरखपुर में हुए प्रदर्शन में शहर और ग्रामीण इलाकों से सपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे पार्टी के नेताओं के साथ हैं और सरकार की दमनकारी नीतियों का पुरज़ोर विरोध करते हैं। ज्ञापन में पार्टी ने मांग की है कि विपक्षी नेताओं पर लगाए गए बेबुनियाद मुकदमे वापस लिए जाएं और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का सम्मान किया जाए।

क्या कहती है BJP?

BJP नेताओं का कहना है कि समाजवादी पार्टी सिर्फ राजनीतिक ड्रामा कर रही है और डॉ. अंबेडकर की विचारधारा का उपयोग केवल दिखावे के लिए करती है। BJP ने सपा पर अराजकता फैलाने और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है।

चुनावी साल में सियासी टकराव तेज

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चुनावी माहौल में दोनों दलों के बीच यह टकराव और बढ़ेगा। एक तरफ सपा अपने नेताओं के समर्थन में सड़कों पर है, तो दूसरी ओर BJP भी जवाबी रणनीति के तहत अपने कैडर को सक्रिय कर रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में प्रदेश की राजनीति और गरमाने के आसार हैं।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News