गोरखपुर में दरोगा ने सरेराह तानी पिस्टल: गाड़ी खड़ी करने को लेकर दुकानदार से हुआ था विवाद, आर्मोरर की बेटी की शादी में गए थे दो दरोगा – Gorakhpur News h3>
गोरखपुर में एक मैरिज हॉल के पास स्थित मकान के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर पुलिस और पब्लिक में ही विवाद हो गया। सादे वर्दी में पहुंचे दो दारोगाओं को पहले तो लोगों ने गाड़ी खड़ी करने से मना किया।लेकिन, जब वो नहीं माने और पुलिस का रौब झाड़ने लगे तो वह
.
इसपर दरोगा ने पिस्टल निकाल ली और विरोध करने वाले लोगों को हड़काने लगे। हालांकि, इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पब्लिक को वीडियो बनाते देख एक दरोगा अपने साथी दरोगा से ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वीडियो बन रहा है। यह सुनते ही गुस्से से लाल हाथ में पिस्टल लिए दरोगा अपना असलहा अंदर रख लिए और एक युवक को पकड़कर थाने लाए।
गाड़ी खड़ी करने को लेकर पुलिस वालों से उलझ गए।
दरोगा की पिस्टल छीनने की हुई कोशिश
घटना रविवार की रात शाहपुर इलाके के पादरी बाजार फातिमा हॉस्पिटल के पास स्थित एक मैरिज हाल के पास की है। इंस्पेक्टर शाहपुर नीरज राय ने बताया, पादरी बाजार चौकी पर तैनात दो दरोगा वहां सादी वर्दी में ड्यूटी कर रहे थे।
तभी कुछ शराबी गाड़ी खड़ी करने को लेकर पुलिस वालों से उलझ गए। जब उन्हें पता चला कि ये पुलिस वाले हैं तो आरोपी ने दरोगा की पिस्टल छीनने की कोशिश की। इसी दौरान पिस्टल बाहर आ गया और लोगों ने वीडियो बना लिया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अगर पुलिसकर्मियों का दोष सामने आया तो इससे उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।
बस्ती आर्मोरर के बेटे-बेटी की शादी में गए थे दोनों दरोगा
दरअसल, बस्ती पुलिस में तैनात आर्मोरर के बेटे और बेटी की रविवार को फातिमा अस्पताल के पास स्तिथ सेवन रिंग्स मैरिज हाल से शादी थी। विभागीय शादी होने की वजह से इस समारोह में पादरी बाजार पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों को भी निमंत्रण मिला था। इसी समारोह के लिए चौकी पर तैनात दो दारोगाओं पवन यादव और ओम प्रकाश की सादे वर्दी में मैरिज हॉल पर ड्यूटी लगाई गई थी।
आरोपी ने दरोगा की पिस्टल छीनने की कोशिश की।
दारोगाओं को गाड़ी खड़ी करने से मना करने लगा दुकानदार
जबकि, मैरिज हॉल के बगल में ही अरुण सिंह पुत्र विनय सिंह का घर और लकड़ी की दुकान है। आसपास के लोगों के मुताबिक, लगन के समय मैरिज हॉल में आने वाले लोग अक्सर आसपास के लोगों के घरों के सामने गाड़ी खड़ी कर देते हैं। इसे लेकर यहां अक्सर विवाद होता रहता है। रविवार की रात भी करीब 8 बजे दोनों दरोगा बाइक से पहुंचे और अरुण के घर के सामने गाड़ी खड़ी करने लगे। इस दौरान अरुण वहां पहले से शराब के नशे में चूर था और पुलिस वालों को गाड़ी खड़ी करने से मना करने लगा।
वीडियो बनते देख दरोगा ने अंदर रखी पिस्टल
खुद को पुलिस वाला बताने के बाद भी वह अपने दरवाजे पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर तैयार नहीं हुआ और पुलिस वालों से ही भिड़ गया। पहले तो दारोगाओं ने उसे बातचीत से समझाने की कोशिश की लेकिन जब वह नहीं माना तो एक दरोगा ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाल ली और वहां मौजूद लोगों को हड़काने लगे। हालांकि, जब पुलिसवालों ने लोगों को वीडियो बनाते देखा तो इसके बाद पिस्टल अंदर रख लिया। फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।