गोरखपुर जेल से पाकिस्तानी कैदी की हुई रिहाई: 7 फरवरी को अटारी बॉर्डर पर सौंपा जाएगा मो. मसरूफ, गोरखपुर से दिल्ली लेकर गई LIU – Gorakhpur News

2
गोरखपुर जेल से पाकिस्तानी कैदी की हुई रिहाई:  7 फरवरी को अटारी बॉर्डर पर सौंपा जाएगा मो. मसरूफ, गोरखपुर से दिल्ली लेकर गई LIU – Gorakhpur News

गोरखपुर जेल से पाकिस्तानी कैदी की हुई रिहाई: 7 फरवरी को अटारी बॉर्डर पर सौंपा जाएगा मो. मसरूफ, गोरखपुर से दिल्ली लेकर गई LIU – Gorakhpur News

गोरखपुर जिला कारागार में बंद पाकिस्तानी कैदी मो. मसरूफ उर्फ गुड्डू की रिहाई की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। आज यानी बुधवार सुबह गोपनीय तरीके से बहराइच LIU (स्थानीय अभिसूचना इकाई) की टीम उसे कड़ी सुरक्षा में दिल्ली लेकर रवाना हुई। दिल्ली में पाकिस्तानी

.

2008 में गिरफ्तार, 2013 में हुई थी उम्रकैद

कराची, पाकिस्तान के रहने वाले मो. मसरूफ को 2008 में बहराइच पुलिस ने जासूसी, देशद्रोह, जालसाजी और साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। 2013 में अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई। 2015 में वाराणसी सेंट्रल जेल भेजा गया, लेकिन जेल में कैदियों को भड़काने और विद्रोह की साजिश में शामिल होने के कारण 2019 में उसे गोरखपुर जेल स्थानांतरित किया गया, जहां उसे हाई-सिक्योरिटी बैरक में रखा गया था।

भारत सरकार ने दी रिहाई की मंजूरी

सजा पूरी होने के बाद भारत सरकार ने मो. मसरूफ को रिहा करने का फैसला किया। गृह मंत्रालय के अनुसार, रिहा किए जा रहे पाकिस्तानी कैदियों के खिलाफ अब कोई लंबित मामला नहीं है। संबंधित राज्य सरकारों की मंजूरी के बाद इनकी रिहाई की प्रक्रिया शुरू की गई। सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि कैदियों को उनके दस्तावेज और पहचान पत्र के साथ सुरक्षित रूप से अटारी बॉर्डर तक पहुंचाया जाए।

इन पाकिस्तानी कैदियों की भी होगी रिहाई

मो. मसरूफ के अलावा, गुजरात की भुज जेल में बंद खादम हुसैन तैमूर और राजस्थान की अलवर जेल में बंद नंदलाल को भी रिहा किया जाएगा। तीनों कैदियों को 7 फरवरी को अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंपने की योजना है।

रिहाई की पूरी प्रक्रिया

5 फरवरी: मो. मसरूफ को गोरखपुर जेल से दिल्ली भेजा गया।

6 फरवरी: दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास में औपचारिकताएं पूरी होंगी।

7 फरवरी: दोपहर 12 बजे अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंपा जाएगा।

सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी निगरानी

गोरखपुर जेल अधीक्षक दिलीप पांडेय ने बताया कि बहराइच LIU की टीम ने जेल प्रशासन और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर पूरी प्रक्रिया को अंजाम दिया। सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता बरत रही हैं ताकि रिहाई के दौरान कोई बाधा न आए। अब दिल्ली में औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मो. मसरूफ को अटारी बॉर्डर भेजा जाएगा।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News