गैस-सिलेंडर गोदाम में डकैती के 4 आरोपी गिरफ्तार: मिर्जामुराद पुलिस महज 20 सिलेंडर सकी बरामद, प्रयागराज के डकैतों ने चुराए थे 141 सिलेंडर – Varanasi News h3>
वाराणसी में एक दिसंबर की रात इंडेन गैस एजेंसी डोमैला मिर्जामुराद में डकैती की वारदात का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। मिर्जामुराद पुलिस ने डकैतों के गिरोह के चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चोरी के 20 सिलेंडर के अलावा शराब
.
डकैतों को थाने पर लाकर पूछताछ की तो एसीपी राजातालाब ने पूरी वारदात का खुलासा हुआ। पुलिस अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है। अभी 100 से अधिक सिलेंडर बरामद करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। उधर, कुछ लोग पुलिस के खुलासे पर सवाल भी उठा रहे हैं।
एसीपी राजातालाब ने बताया कि 1 दिसंबर की रात थाना मिर्जामुराद क्षेत्र के डोमैला में इण्डेन गैस एजेंसी से करीब 141 सिलेंडर और दिनांक 24-01-2025 को रात्रि में थाना मिर्जामुराद क्षेत्र के ही ग्राम चक्रपानपुर में देशी शराब के ठेके में नकबजनी की वारदात हुई थी। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया था।
पुलिस उपायुक्त गोमती जोन ने टीमों का गठन किया तो कार्रवाई में जुटी टीम ने 26 जनवरी को सर्विस लेन पर फ्लिपकार्ट कम्पनी के पास चार लोगों को संदिग्ध हालात में दबोचा गया। आरोपी लोडर वाहन पर सवार थे। सभी आरोपी प्रयागराज के मूल निवासी हैं और कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
सभी को थाने लाकर पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी प्रयागराज निवासी अक्षय कुमार, सुनील भारतीय, राहुल उर्फ बड़े भारतीय और प्रियांशु भारतीय पुत्र सर्वजीत भारतीय ने ही गैस सिलेंडर गोदाम में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था।
चोरों ने किया था सिलेंडर का बंटवारा
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने अपने साथियों धर्मवीर गौतम उर्फ जानू, सौरभ, नूर खाँ, दीपक और बबलू के साथ मिलकर कछवा रोड डोमैला स्थित इण्डेन गैस एजेंसी के गोदाम का ताला तोड़कर 01 दिसंबर 2024 की रात 147 सिलेंडर चुराए थे। धर्मवीर को 21 सिलेंडर मिले और बाकी 7 लोगों को 18-18 सिलेंडर मिले।
चोरी किए गए सिलेंडर को अज्ञात राहगीरों को कम दामों में बेच कर प्राप्त पैसों को खाने-पीने में खर्च कर दिए। बचे हुए 20 सिलेंडरों से गैस निकाल दिये ताकि उन्हें आसानी से ले जाया जा सके और बेचने में कोई दिक्कत न हो।
इसके अलावा 24 जनवरी 2025 को ग्राम कोषडा देशी शराब ठेका में पीछे की दीवार तोड़कर 5 पेटी देशी शराब चुराए थे। उसमें 4 पेटी शराब को उन लोगों ने मिलकर पी लिया और बाकी अज्ञात राहगीरों को बेच दिया। 1 पेटी शराब अभी भी बची है जो लोगों के पास से बरामद हुई है।