गेस्ट-हाउस मालिक ने प्रेमिका के सिर में मारी गोली, मौत: अमरोहा में एक दिन पहले फोन करके बुलाया, आरोपी ने पुलिस चौकी में किया सरेंडर – Amroha News

15
गेस्ट-हाउस मालिक ने प्रेमिका के सिर में मारी गोली, मौत:  अमरोहा में एक दिन पहले फोन करके बुलाया, आरोपी ने पुलिस चौकी में किया सरेंडर – Amroha News

गेस्ट-हाउस मालिक ने प्रेमिका के सिर में मारी गोली, मौत: अमरोहा में एक दिन पहले फोन करके बुलाया, आरोपी ने पुलिस चौकी में किया सरेंडर – Amroha News

रोहित कुमार प्रजापति | अमरोहा21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमरोहा में सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका को होटल बुलाकर गोली मार दी।

अमरोहा में सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका को होटल बुलाकर गोली मार दी। युवती की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी हत्या करने के बाद स्थानीय औद्योगिक पुलिस चौकी पहुंच गया और सरेंडर कर दिया। पुलिस ने युवती का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

मामला गजरौला के विनायक गेस्ट हाउस का है। इसके मालिक अंकुश ने अपनी प्रेमिका रोश खुराना (35) को एक दिन पहले यानी सोमवार को फोन करके गेस्ट हाउस बुलाया था। अंकुश को शक था कि रोश किसी और लड़के से बातचीत करती है। रोश उत्तराखंड के हरिद्वार के कनखल क्षेत्र की रहने वाली थी। अंकुश बछरायूं थाना के गांव धनौरी खुर्द का रहने वाला है।

तीन तस्वीरें देखिए…

इसी कमरे में आरोपी ने प्रेमिका की गोली मारकर हत्या की।

कमरे के बाहर तक खून बहकर आया।

पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

अब विस्तार से पढ़िए पूरी खबर…

सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे रोश गेस्ट हाउस पहुंची। रोश और अंकुश दोनों ने साथ में खाना खाया और फिर घूमने निकल गए। देर शाम दोनों गेस्ट हाउस पहुंचे। आराम करते हुए दोनों आपस में बात कर रहे थे। इसी बीच अंकुश ने रोश से किसी और लड़के से बात करने वाली बात पूछी, जिसे रोश ने नकार दिया। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ फिर दोनों ने कहा कि कल बात करेंगे।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है।

मंगलवार सुबह 7 बजे दोनों फिर से बात करने लगे, इसके बाद फिर से झगड़ा शुरू हो गया। गुस्से में अंकुश ने रोश के सिर में गोली मार दी। मौके पर ही रोश की मौत हो गई। हत्या करने के बाद आरोपी अंकुश गेस्ट हाउस से 100 मीटर दूर स्थित औद्योगिक पुलिस चौकी पहुंचकर सरेंडर कर दिया। आरोपी ने चौकी में जुर्म कुबूल करते हुए कहा- मैंने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी है। उसकी लाश मेरे गेस्ट हाउस में कमरे में पड़ी है।

यह आरोपी का गेस्ट हाउस है। यहीं बुलाकर आरोपी ने प्रेमिका को गोली मार दी।

हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। गेस्ट हाउस के एक कमरे में रोश का खून से लथपथ शव पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ये गेस्ट हाउस मुहल्ला बस्ती निवासी हरपाल चौहान का है। अंकुश ने तीन साल पहले इसे 40 हजार रुपए किराये पर ले रखा था।

घटना स्थल पर पुलिस तैनात है।

एसपी अमित कुमार आनन्द ने बताया कि दोनों के बीच करीब डेढ़ साल से प्रेम संबंध था। आरोपी ने एक दिन पहले युवती को फोन करके बुलाया था। आरोपी को शक था कि युवती किसी अन्य युवक से बात करती थी। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी अमित कुमार आनन्द, एएसपी राजीव कुमार और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कमरे की गहन जांच की। पुलिस ने होटल के कमरे को सील कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये खबर को भी पढ़ेंः-

संभल में जहरीला इंजेक्शन लगाकर भाजपा नेता की हत्या:मेहमान बनकर आए 3 बदमाश, तड़प-तड़पकर मौत; मुलायम के खिलाफ चुनाव लड़ा था

संभल में भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव की हत्या कर दी गई। सोमवार दोपहर बाइक सवार तीन युवक मेहमान बनकर पहुंचे। उनसे बातचीत की। इस दौरान चुपके से जहरीला इंजेक्शन लगाया दिया और फरार हो गए। भतीजे ने बताया- गुलफाम सिंह यादव ने मरने से पहले हत्यारों के बारे में भी बताया। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News