गूगल भी पुलिस से नहीं बचा सका, 250 से अधिक सवाल, पाकिस्तान कनेक्शन सामने… गेम जिहाद के मास्टरमाइंड बद्दो पर शिकंजा

14
गूगल भी पुलिस से नहीं बचा सका, 250 से अधिक सवाल, पाकिस्तान कनेक्शन सामने… गेम जिहाद के मास्टरमाइंड बद्दो पर शिकंजा

गूगल भी पुलिस से नहीं बचा सका, 250 से अधिक सवाल, पाकिस्तान कनेक्शन सामने… गेम जिहाद के मास्टरमाइंड बद्दो पर शिकंजा

गाजियाबाद: गाजियाबाद ऑनलाइन धर्मांतरण केस का मुख्य आरोपी शाहनवाज बद्दो पुलिस से बचने की कोशिश करता रहा। मुंबई में गिरफ्तारी से पहले उसने तमाम ट्रिक अपना लिए, जिससे वह पुलिस की गिरफ्त में न आ पाए। हालांकि, मुंबई पुलिस की मदद से गाजियाबाद पुलिस ने शाहनवाज बद्दो को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। उसे गाजियाबाद लाया गया है। गाजियाबाद में पुलिस की पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। पुलिस से बचने के लिए शाहनवाज बद्दो ने गूगल पर खूब सर्च किया। कई तरीके ढूंढ़े। उन तरीकों को अपनाया भी। लेकिन, गूगल सर्च बद्दो को पुलिस की गिरफ्त में जाने से बचा नहीं पाई। गाजियाबाद पुलिस ने ऑनलाइन गेम धर्मांतरण केस में पूछताछ के दौरान उससे करीब 250 सवाल किए। इन सवालों में मुख्य रूप से बच्चों के धर्मांतरण कराने के मामले पर पूछताछ हुई। पुलिस इस खेल के मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी है। पुलिस के कई सवालों के जवाब खुद बद्दो ने दिए। उसके कई राज मोबाइल फोन की जांच के दौरान सामने आए हैं। इसमें उसके पाकिस्तान कनेक्शन का भी खुलासा हुआ है।

पाकिस्तान कनेक्शन पर पुलिस का बड़ा दावा

गाजियाबाद में छोटे बच्चों के ऑनलाइन गेम के दौरान धर्मांतरण में गिरफ्तार शाहनवाज बद्दो से पूछताछ के संबंध में बड़ी जानकारी सामने आई है। अब तक हुई पूछताछ को लेकर गाजियाबाद डीसीपी निपुण अग्रवाल का गयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 20 मई को पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में एक छोटे बच्चे के धर्मांतरण का मामला सामने आया था। बहला-फुसलाकर धर्मांतरण के मामले में आई तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया। इसके बाद एक आरोपी मौलवी अब्दुल रहमान उर्फ नन्हीं को गिरफ्तार किया गया। दूसरे आरोपी बद्दो उर्फ शाहनवाज की गिरफ्तारी के लिए गाजियाबाद पुलिस की एक टीम को ठाणे भेजा गया। ठाणे पुलिस की सहायता से बद्दो को गिरफ्तार किया गया। बद्दो को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

डीसीपी निपुण अग्रवाल ने कहा कि अब तक की पूछताछ में बद्दो के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किया गया। इसमें छह ईमेल आईडी चलाई जा रही थी। पूछताछ में बद्दो ने बताया कि दो ईमेल आईडी उसने गेमिंग के लिए खरीदी थी। इसमें से एक ईमेल आईडी पर पाकिस्तान से मेल आने की जानकारी मिली है। इसके अलावा मोबाइल में पाकिस्तान के करीब 20 फोन नंबर सेव थे। इसकी जांच कराई जा रही है। बद्दो के पास से बरामद सीपीयू और मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि पर्याप्त साक्ष्य मिलने की स्थिति में बद्दो पर एनएसए की कार्रवाई भी हो सकती है।

बद्दो ने नहीं दिए सवालों के जवाब

गेमिंग धर्मांतरण मामले का आरोपी शाहनवाज बद्दो से गाजियाबाद पुलिस ने 250 से अधिक सवाल किए। हालांकि, इनमें से अधिकांश सवालों के जवाब उसने नहीं दिए। गिरफ्त में आने से पहले बद्दो ने पूरी तैयारी की है। पुलिस की गिरफ्त से बचने के तरीकों से लेकर गिरफ्त में आने के बाद पुलिस के सामने खुद को निर्दोष बताने के तरीके तक को उसने गूगल पर सर्च किया है। उसकी गूगल सर्च हिस्ट्री में सब कुछ रिकॉर्ड है। ऐसे में उसके जवाब न दिए जाने के बाद पुलिस उसके खिलाफ सबूतों को पुख्ता कर रही है। सूत्रों के हवाले से आ रही जानकारी के अनुसार पुलिस की पूछताछ के दौरान बद्दो खुद को बेकसूर बताता रहा। उसके व्यवहार को पुलिस शातिर अपराधी की तर्ज पर देख रही है।

गाजियाबाद पुलिस ने बद्दो के पास से मोबाइल फोन और सीपीयू को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। इसके जरिए डेटा को रिकवर किया जाएगा। डेटा रिकवरी के बाद गाजियाबाद पुलिस एक बार फिर बद्दो को रिमांड पर ले सकती है। पूछताछ और जांच में यह भी मामला सामने आया है कि फरारी के दौरान उसने गूगल पर पुलिस इंट्रोगेशन से बचने के तरीके खोज रहा था। हालांकि, पुलिस अब पूरी तैयारी के साथ उससे पूछताछ की तैयारी कर रही है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News