गुवाहाटी को पहली बार टेस्ट क्रिकेट की मेजबानी: दिसंबर में साउथ अफ्रीका और भारत का मुकाबला; वेस्टइंडीज से भी भिड़ेगी टीम इंडिया h3>
स्पोर्ट्स डेस्क21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इसी साल नवंबर-दिसंबर में तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगा।
टीम इंडिया की मेंस टीम अक्टूबर से दिसंबर के बीच वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका से सीरीज खेलेगी। गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम को पहली बार टेस्ट की मेजबानी मिली। यहां साउथ अफ्रीका से भारत का मुकाबला होगा। इस दौरान मोहाली के मुल्लांपुर में बने स्टेडियम में पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच भी खेला जाएगा।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट की सीरीज अक्टूबर में होगी। जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 की सीरीज खेलेगी। इस बीच टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया जाकर 3 वनडे और 5 टी-20 की सीरीज भी खेलेगी।
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार टेस्ट मैच होगा।
वेस्टइंडीज से अहमदाबाद और कोलकाता में 2 टेस्ट
टीम इंडिया का होम सीजन वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज से शुरू होगा। 2 अक्टूबर से दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला टेस्ट खेला जाएगा। 10 अक्टूबर से फिर कोलकाता के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरा टेस्ट शुरू होगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा है। इसके बाद टीम इंडिया 19 से 25 अक्टूबर तक ऑस्ट्रेलिया में 3 वनडे की सीरीज खेलेगी। फिर 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक दोनों टीमों के बीच 5 टी-20 की सीरीज भी होगी।
वेस्टइंडीज और भारत के बीच 2023 में आखिरी टेस्ट सीरीज हुई थी, जिसे भारत ने 1-0 से जीता था।
साउथ अफ्रीका से पहला टेस्ट नई दिल्ली में
ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है। 18 नवंबर से नई दिल्ली में पहला टेस्ट और 26 नवंबर से गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट शुरू होगा। बरसापारा स्टेडियम में पहली बार रेड बॉल से इंटरनेशनल मैच होगा। इससे पहले यहां वनडे और टी-20 के 12 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं।
30 नवंबर से 6 दिसंबर तक दोनों टीमों के बीच 3 वनडे होंगे। इनकी मेजबानी रांची, रायपुर और वाइजैग को मिली है। 9 से 19 दिसंबर तक दोनों टीमें 5 टी-20 खेलेंगी। इनकी मेजबानी कटक, मुल्लांपुर, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद को मिली है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दिसंबर 2023 में आखिरी टेस्ट सीरीज हुई थी। यह 1-1 से ड्रॉ रही थी।
मुल्लांपुर में पहली बार मेंस इंटरनेशनल मैच
मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम को पहली बार किसी मेंस इंटरनेशनल मैच की मेजबानी मिली। यहां इसी साल विमेंस वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के बाद स्टेडियम में मेंस टी-20 होगा। मुल्लांपुर में अब तक घरेलू मुकाबले ही खेले गए, यह IPL में पंजाब किंग्स टीम का होमग्राउंड भी है।
मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में पहली बार कोई मेंस इंटरनेशनल मैच होगा।
IPL के बाद इंग्लैंड जाएगी टीम इंडिया
25 मई को IPL खत्म होगा। इसके बाद 20 जून से टीम इंडिया को इंग्लैंड में 5 टेस्ट की सीरीज खेलनी है। सीरीज 4 अगस्त तक चलेगी। 5 मुकाबले लीड्स, बर्मिंघम, लॉर्ड्स, मैनचेस्टर और द ओवल के मैदानों पर खेले जाएंगे।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इसी सप्ताह बताया कि बोर्ड पटौदी ट्रॉफी को रिटायर करने वाला है। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को पटौदी ट्रॉफी कहा जाता है। 2007 में इसकी शुरुआत हुई थी, लेकिन 2025 में ट्रॉफी का नाम बदल दिया जाएगा।
—————————
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
IPL में आज कोहली vs गिल
IPL 2025 का 14वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा। मैच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी। पिछले सीजन दोनों टीमों का दो बार सामना हुआ था। दोनों में बेंगलुरु को जीत मिली थी। पढ़ें पूरी खबर…
खबरें और भी हैं…
स्पोर्ट्स डेस्क21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इसी साल नवंबर-दिसंबर में तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगा।
टीम इंडिया की मेंस टीम अक्टूबर से दिसंबर के बीच वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका से सीरीज खेलेगी। गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम को पहली बार टेस्ट की मेजबानी मिली। यहां साउथ अफ्रीका से भारत का मुकाबला होगा। इस दौरान मोहाली के मुल्लांपुर में बने स्टेडियम में पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच भी खेला जाएगा।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट की सीरीज अक्टूबर में होगी। जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 की सीरीज खेलेगी। इस बीच टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया जाकर 3 वनडे और 5 टी-20 की सीरीज भी खेलेगी।
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार टेस्ट मैच होगा।
वेस्टइंडीज से अहमदाबाद और कोलकाता में 2 टेस्ट
टीम इंडिया का होम सीजन वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज से शुरू होगा। 2 अक्टूबर से दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला टेस्ट खेला जाएगा। 10 अक्टूबर से फिर कोलकाता के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरा टेस्ट शुरू होगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा है। इसके बाद टीम इंडिया 19 से 25 अक्टूबर तक ऑस्ट्रेलिया में 3 वनडे की सीरीज खेलेगी। फिर 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक दोनों टीमों के बीच 5 टी-20 की सीरीज भी होगी।
वेस्टइंडीज और भारत के बीच 2023 में आखिरी टेस्ट सीरीज हुई थी, जिसे भारत ने 1-0 से जीता था।
साउथ अफ्रीका से पहला टेस्ट नई दिल्ली में
ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है। 18 नवंबर से नई दिल्ली में पहला टेस्ट और 26 नवंबर से गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट शुरू होगा। बरसापारा स्टेडियम में पहली बार रेड बॉल से इंटरनेशनल मैच होगा। इससे पहले यहां वनडे और टी-20 के 12 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं।
30 नवंबर से 6 दिसंबर तक दोनों टीमों के बीच 3 वनडे होंगे। इनकी मेजबानी रांची, रायपुर और वाइजैग को मिली है। 9 से 19 दिसंबर तक दोनों टीमें 5 टी-20 खेलेंगी। इनकी मेजबानी कटक, मुल्लांपुर, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद को मिली है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दिसंबर 2023 में आखिरी टेस्ट सीरीज हुई थी। यह 1-1 से ड्रॉ रही थी।
मुल्लांपुर में पहली बार मेंस इंटरनेशनल मैच
मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम को पहली बार किसी मेंस इंटरनेशनल मैच की मेजबानी मिली। यहां इसी साल विमेंस वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के बाद स्टेडियम में मेंस टी-20 होगा। मुल्लांपुर में अब तक घरेलू मुकाबले ही खेले गए, यह IPL में पंजाब किंग्स टीम का होमग्राउंड भी है।
मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में पहली बार कोई मेंस इंटरनेशनल मैच होगा।
IPL के बाद इंग्लैंड जाएगी टीम इंडिया
25 मई को IPL खत्म होगा। इसके बाद 20 जून से टीम इंडिया को इंग्लैंड में 5 टेस्ट की सीरीज खेलनी है। सीरीज 4 अगस्त तक चलेगी। 5 मुकाबले लीड्स, बर्मिंघम, लॉर्ड्स, मैनचेस्टर और द ओवल के मैदानों पर खेले जाएंगे।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इसी सप्ताह बताया कि बोर्ड पटौदी ट्रॉफी को रिटायर करने वाला है। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को पटौदी ट्रॉफी कहा जाता है। 2007 में इसकी शुरुआत हुई थी, लेकिन 2025 में ट्रॉफी का नाम बदल दिया जाएगा।
—————————
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
IPL में आज कोहली vs गिल
IPL 2025 का 14वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा। मैच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी। पिछले सीजन दोनों टीमों का दो बार सामना हुआ था। दोनों में बेंगलुरु को जीत मिली थी। पढ़ें पूरी खबर…