गुलाबीनगर जयपुर का पहला कलर फोटो कब खींचा गया था? Photo Exhibition में है दुर्लभ तस्वीरों का खजाना | When was first color photograph taken of Gulabinagar Jaipur Photo Exhibition has a treasure of rare photographs | News 4 Social h3>
Photo Exhibition in Jaipur : क्या आप जानते हैं कि गुलाबीनगरी जयपुर का पहला कलर फोटो कब कैमरे में कैद हुआ था। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में चल रही सात दिवसीय फोटो प्रदर्शनी में इस सवाल का उत्तर मिल जाएगा।
पांच दुर्लभ कैमरे किए गए डिस्प्ले
प्रदर्शनी में सीनियर आर्टिस्ट विनय शर्मा ने अपने कलेक्शन से पांच दुर्लभ कैमरे डिस्प्ले किए है। इसमें वुडन बॉक्स कैमरा, जो 1890 से 1970 के बीच उपयोग किया जाता था। साथ ही 120 ब्लैक एंड व्हाइट फोटो बनाने वाला कैमरा जो 1957 में उपयोग किया जाता था। विनय शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी में क्लिक 3 कैमरा डिस्प्ले किया है, जो इंडिया में बनने वाला पहला कैमरा है। साथ ही 60 साल पुराने मूवी कैमरे, जर्मनी कैमरे भी प्रदर्शित किए गए है। इन्होंने बताया कि लोगों को फोटोग्राफी के बदलते दौर को इन कैमरों के माध्यम से समझाने के उद्देश्य से इन्हें डिस्प्ले किया गया है। इनके क्लेक्शन में 100 से अधिक पुराने कैमरे हैं।
Hariyali Teej Today : जयपुर में निकलेगी तीज माता की शाही सवारी, देशी-विदेशी पावणे करेंगे दीदार
1981 में आई बाढ़ की तस्वीरे दिखाई गई
प्रदर्शनी में फोटोग्रार्फ्स ने अपनी नजरों से फोटो के माध्यम से राजस्थान की विरासत, खेत में काम करती महिलाएं, झूले, नदियां, पेंटिंग करती महिलाएं, जानवर, आमेर का महल, तीज की सवारी, रेगिस्तान में पानी ले जाती महिलाएं, अपनी कला दिखाते आर्टिस्ट, राजस्थानी लोक नृत्य, ग्रामीण लोगों का जीवन-यापन, नेचर की खूबसूरती का बयां किया है। फोटोज में 1981 में आई बाढ़ को भी तस्वीरों के जरिए दिखाया गया है।
‘गहलोत भले ही मुख्यमंत्री हैं, पर खुद कभी नहीं जीत सके ये चुनाव’ जानें किसने कहीं ये बात