गुरमीत चौधरी ने शेयर किया अपनी नन्ही परी का पहला वीडियो, क्यूटनेस देख दिल हार बैठे फैंस

144
गुरमीत चौधरी ने शेयर किया अपनी नन्ही परी का पहला वीडियो, क्यूटनेस देख दिल हार बैठे फैंस


गुरमीत चौधरी ने शेयर किया अपनी नन्ही परी का पहला वीडियो, क्यूटनेस देख दिल हार बैठे फैंस

ऐक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) जब से पिता बने हैं, तब से वह खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। वाइफ देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) ने 3 अप्रैल को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। गुरमीत और देबिना ने (Gurmeet Choudhary Debina baby girl) अब तक अपनी बिटिया का चेहरा नहीं दिखाया है। लेकिन हाल ही ऐक्टर ने बेटी का पहला वीडियो (Gurmeet Debina baby girl video) शेयर किया है, जो बेहद क्यूट है।

वीडियो में गुरमीत चौधरी बेटी के साथ खेलते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस वीडियो में भी चेहरा नजर नहीं आ रहा है। वीडियो में गुरमीत और उनकी नन्ही सी बेटी के सिर्फ हाथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देख फैंस एक्साइटेड हो गए हैं और खूब प्यार बरसा रहे हैं। गुरमीत ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम (Gurmeet Choudhary Instagram) अकाउंट पर शेयर किया है और साथ में लिखा है, ‘मेरी लिटिल प्रिंसेज।’


Debina-Gurmeet Baby Welcome Video: देबिना बनर्जी और गुरमीत के न्यू बॉर्न बेबी का घर पर यूं हुआ स्वागत, सामने आया दिल छू लेने वाला वीडियो
नन्ही परी का घर पर जोरदार स्वागत, मिला था सरप्राइज
गुरमीत चौधरी जब बेटी और वाइफ देबिना को अस्पताल से घर लेकर आए तो उनका घर पर जोरदार स्वागत हुआ। नन्ही सी परी को घरवालों ने एक प्यारा सा सरप्राइज दिया। गुरमीत और देबिना ने बेटी का नाम तो तय कर लिया है, पर अभी तक रिवील नहीं किया है। गुरमीत ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह और देबिना जल्द ही बेटी का नाम फैंस के साथ शेयर करेंगे।
अस्तपाल से डिस्चार्ज हुईं Debina Bonnerjee, फूल सी बेटी को दुनिया की नजरों से छुपाकर घर ले गए पापा Gurmeet Choudhary
बेटी को पहली बार देख खूब रोए थे गुरमीत-देबिना
वहीं हमारे सहयोगी ईटाइम्स के साथ बातचीत में देबिना ने बताया कि जब उन्होंने और गुरमीत ने पहली बार अपनी बच्ची को देखा तो वो खूब रोए थे। वो खुशी के आंसू थे, जो थमने का नाम नहीं ले रहे थे। गुरमीत ने बताया कि वह अपनी बेटी के लिए हीरो बनना चाहते हैं। लोग जो बाप-बेटी के रिश्ते के बारे में बात करते हैं, अब वह उसे महसूस करना चाहते हैं।
Debina Bonnerjee Baby Girl: मां बनीं देबिना बनर्जी, गुमीरत चौधरी के घर आई नन्ही परी- वीडियो
11 साल बाद बने पैरंट्स
गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने 15 फरवरी 2011 को शादी की थी। 11 साल बाद पैरंट्स बनने पर यह कपल काफी एक्साइटेड है। गुरमीत और देबिना जब 18 साल के थे, तब से एक-दूसरे को जानते हैं। दोनों ने टीवी शो ‘रामायण’ में पहली बार एक साथ काम किया था। इसमें गुरमीत चौधरी ने भगवान श्री राम और देबिना ने माता सीता का किरदार निभाया था।





Source link