गुरदासपुर में भाई लालो चौक को लेकर बढ़ा विवाद: प्रशासन ने रुकवाया निर्माण, विधायक ने फिर शुरू करवाया काम, ADC बोले- NOC दिखाए – Gurdaspur News

8
गुरदासपुर में भाई लालो चौक को लेकर बढ़ा विवाद:  प्रशासन ने रुकवाया निर्माण, विधायक ने फिर शुरू करवाया काम, ADC बोले- NOC दिखाए – Gurdaspur News

गुरदासपुर में भाई लालो चौक को लेकर बढ़ा विवाद: प्रशासन ने रुकवाया निर्माण, विधायक ने फिर शुरू करवाया काम, ADC बोले- NOC दिखाए – Gurdaspur News

भाई लालो चौक के निर्माण को लेकर बैरिकेडिंग करते विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा।

पंजाब के गुरदासपुर में तिब्बड़ी रोड पर भाई लालो चौक के निर्माण को लेकर जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक के बीच विवाद लगातार बढ़ रहा है। शनिवार को प्रशासन ने चौक निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे को भरने का प्रयास किया। जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया। विध

.

NOC को लेकर विवाद की जड़ भाई लालो चौक के निर्माण विवाद की जड़ NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) है। जिला अधिकारियों का कहना है कि कोई NOC जारी नहीं की गई है। जबकि नगर कौंसिल और विधायक का दावा है कि सभी आवश्यक NOC प्राप्त हैं और दावा किया है कि 15.40 लाख का टेंडर भी पास हो चुका है। करीबन एक महीने पहले गड्ढे को खोदा गया। वहीं जिला प्रशासन कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दे रहा है।

गुरदासपुर में भाई लालो चौक निर्माण के लिए खोदा गड्ढा।

विधायक दाह संस्कार बीच में छोड़कर मौके पर पहुंचे विधायक पाहड़ा ने बताया कि उनकी पत्नी के चाचा का शनिवार को संस्कार था। लेकिन उन्हें सूचना मिली कि प्रशासन राजनीतिक दबाव में चौक का निर्माण रोका जा रहा है। वह संस्कार बीच में छोड़कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि आस पास के लोगों की मांग पर चौक का निर्माण करवाया जा रहा है। नगर कौंसिल प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा ने बताया कि उक्त चौक निर्माण के लिए सभी एनओसी लेने के बाद 15.40 लाख रुपए का टेंडर लगा कर काम शुरू किया गया है।

मौके पर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते लोग।

लोगों ने विरोध में लगाया जाम

गुरदासपुर में भाई लालो चौक निर्माण को लेकर विवाद चरम पर है और बढ़ते हुए विवाद के कारण लोगों ने चौक के रास्ते को चारों तरफ से जाम कर दिया। जिसके कारण शहर के कई हिस्सों में जाम की स्थिति बन गई और स्थानीय लोगो को काफी देर तक परेशानी उठानी पड़ी।

चौक के रास्ते को चारों तरफ से जाम कर दिया।

डीसी उमा शंकर गुप्ता बोले

इस मामले को लेकर जब डीसी उमा शंकर गुप्ता से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि यह मामला एडीसी जनरल देख रहे है। उनसे संपर्क किया जाए। जब मामले संबंधी एडीसी जनरल हरजिंदर सिंह के साथ संपर्क किया गया तो उन्होंने दावा किया कि नगर कौंसिल के पास चौक निर्माण के लिए एनओसी नहीं है। अगर एनओसी है तो उन्हें दिखाए।

बढ़ता विवाद लोगों के लिए समस्या

विवाद एक बार फिर स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच तालमेल की कमी को उजागर करता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि यह विवाद किस तरह से सुलझता है और इस मामले में प्रशासन और विधायक किस तरह से आगे बढ़ते हैं।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News