गुनाह करके कहां जाओगे गालिब… मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर गौतम गंभीर का शायराना ट्वीट, AAP ने बताया लोकतंत्र का काला दिन
‘लोगों को सब समझ आ रहा है…’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रया दी। केजरीवाल ने कहा कि मनीष बेक़सूर हैं। उनकी गिरफ़्तारी गंदी राजनीति है। मनीष की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत रोष है। लोग सब देख रहे हैं। लोगों को सब समझ आ रहा है। लोग इसका जवाब देंगे। इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे। हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा। वहीं सीएम केजरीवाल ने इससे पहले मनीष सिसोदिया को आश्वासन दिया था कि वह उनकी गैरमौजूदगी में उनके परिवार का ख्याल रखेंगे। इसके अलावा सीएम केजरीवाल मनीष सिसोदिया के घर जा रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मनीष सिसोदिया के घर पहुंच रहे हैं।
आम आदमी पार्टी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आम आदमी पार्टी के नेता और जल बोर्ड के चेयरमैन सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। सौरभ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को केजरीवाल, सिसोदिया से डर लगता है। बीजेपी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। आप नेता ने आगे कहा कि बीजेपी केजरीवाल की लोकप्रियता से डर रही है। सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि इसको स्क्रिप्ट के तहत होता षड्यंत्र ही मानें। हमने एक साल पहले बता दिया था कि सत्येंद्र जैन Arrest किए जाएंगे, वही हुआ। आज मनीष सिसोदिया अरेस्ट होने वाले थे, वो तो उनके साथ तिरंगे लेकर जो जनता का हुजूम पहुंचा और आने वाले चुनाव को देखकर BJP पीछे हट गई।
गुनाह करके कहां जाओगे गालिब…गौतम गंभीर का शायराना ट्वीट
भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर शायराना अंदाज से ट्वीट किया। गंभीर ने लिखा कि गुनाह करके कहाँ जाओगे गालिब, ये ज़मीं ये आसमां सब AAP ही का तो है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि एक भी भ्रष्टाचारी जेल में जाने से नहीं बचेगा केजरीवाल। याद रखना। लीकर किंग मनीष सिसोदिया सरकारी पैसों से जासूसी करा रहे हैं। आप नेताओं के एक-एक भ्रष्टाचारी नेताओं की खुलेगी पोल।
संजय सिंह ने कहा- तानाशाही की इंतेहा, AAP ने बताया काला दिन
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी तानाशाही की इंतेहा है। आपने एक नेक इंसान और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ़्तार करके अच्छा नही किया मोदी जी, भगवान भी आपको माफ़ नही करेगा। एक दिन आपकी तानाशाही का अंत ज़रूर होगा मोदी जी। वहीं आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि लोकतंत्र के लिए काला दिन। BJP की CBI ने लाखों बच्चों का भविष्य संवारने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को फ़र्ज़ी केस में अरेस्ट किया। BJP ने ये गिरफ़्तारी राजनीतिक द्वैष के चलते की है। मंत्री गोपाल राय ने सिसोदिया की गिरफ्तारी पर कहा कि वाह मोदी जी वाह !अडानी से यारी, मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी।