गुड न्यूज : प्रदेश की एकमात्र ए प्लस यूनिवर्सिटी में पढऩे के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं | Good News: No entrance exam to study in the only A university | Patrika News

105
गुड न्यूज : प्रदेश की एकमात्र ए प्लस यूनिवर्सिटी में पढऩे के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं | Good News: No entrance exam to study in the only A university | Patrika News

गुड न्यूज : प्रदेश की एकमात्र ए प्लस यूनिवर्सिटी में पढऩे के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं | Good News: No entrance exam to study in the only A university | Patrika News

डीएवीवी के गैर-सीयूईटी कोर्स में सीधे मेरिट पर होंगे दाखिले

इंदौर

Published: April 22, 2022 05:05:34 pm

27 विभाग के 72 कोर्स के लिए एमपी ऑनलाइन के जरिए करना होगा आवेदन
इंदौर.
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने सीईटी में शामिल कोर्स को सीयूईटी में शिफ्ट करने के बाद अब गैर-सीईटी कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया पर विचार शुरू कर दिया है। इन कोर्सेस में दाखिले सीधे मेरिट के आधार पर दिए जाएंगे। मई के पहले सप्ताह में ही एमपी ऑनलाइन के जरिए आवेदन होंगे।
विभागों के ऐसे कोर्स जो अब तक सीईटी के तीनों ग्रुप (ए, बी और सी) में शामिल नहीं थे उनमें अर्हता के अनुसार मेरिट पर दाखिले का मौका देने का निर्णय लिया गया है। यानी इनके लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। 27 विभाग के 72 कोर्स की करीब 3400 सीट गैर-सीईटी कोर्स में है। यूजी और इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए बारहवीं और पीजी कोर्स के लिए ग्रेजुएशन के अंकों को आधार बनाया जाएगा। इन कोर्सेस में दाखिले के इच्छुक छात्रों को एमपी ऑनलाइन के जरिए आवेदन करना होगा। यूनिवर्सिटी अधिकारियों के अनुसार इसकी लिंक मई के पहले सप्ताह में ही शुरू कर दी जाएगी।
प्रवेश समिति के प्रो.आशुतोष मिश्र ने बताया, सीयूईटी के आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब गैर-सीईटी कोर्सेस की प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने जा रहे है। इसके लिए मई के पहले सप्ताह से आवेदन हो सकेंगे। इन कोर्सेस में मेरिट के आधार पर दाखिले दिए जाएंगे। आरक्षित सीटों पर राज्य सरकार के नियम लागू होंगे।

गुड न्यूज : प्रदेश की एकमात्र ए प्लस यूनिवर्सिटी में पढऩे के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं

28 से होने वाली एलएलबी तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा फिर स्थगित
– गुरु गोबिंद सिंह लॉ कॉलेज के विद्यार्थी शामिल हो सके इसलिए 10 मई के बाद कराने पर विचार
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने 28 अप्रैल से होने वाली एलएलबी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित कर दी है। इसके पीछे वजह मान्यता कांड में उलझे विद्यार्थियों को मौका देना बताया गया है। अब ये पेपर 10 मई के बाद कराने पर विचार किया जा रहा है।
मालूम हो, कई शिकायतों के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने गुरु गोबिंद सिंह लॉ कॉलेज की मान्यता खत्म की थी। इसके बाद शासन के निर्देश पर विद्यार्थियों का ट्रांसफर अन्य कॉलेजों में कराया गया। इस बीच गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज की मान्यता बहाल होने के कारण छात्रों का भविष्य दांव पर लगा था। यूनिवर्सिटी ने इन सभी विद्यार्थियों की परीक्षा कराने का फैसला लिया है। इसके लिए तीसरे सेमेस्टर की 28 अप्रैल से होने वाली परीक्षा आगे बढ़ा दी गई। अब गुरु गोबिंद सिंह लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों के भी परीक्षा फॉर्म जमा कराए जाएंगे।

सीयूईटी (यूजी) के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लिंक खुली
इसी साल से देश की सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) कराई जा रही है। राज्य यूनिवर्सिटी के लिए अभी इसे ऐच्छिक रखा गया है। इसके बावजूद प्रदेश की पहली ए प्लस ग्रेड डीएवीवी ने पहले ही साल सीईटी की जगह सीयूईटी को अपनाने का कदम उठाया। शुक्रवार से यूजी कोर्सेस की प्रवेश परीक्षा के रजिस्ट्रेशन की लिंक खुल गई है। अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को एक ग्रुप में शामिल होने के लिए 650 रुपए और दोनों ग्रुप के लिए 1300 रुपए फीस चुकाना होगी। यूजी के आवेदन 6 मई तक हो सकेंगे।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News