गुजरात नगर निगम चुनाव: 6 शहरों में सत्ता कायम रखने की ओर BJP, पीएम मोदी ने कही ये बात

75


अहमदाबाद: भाजपा (BJP) गुजरात (Gujarat) में छह नगर निगमों के लिए हुए चुनाव की मतगणना में 474 में से 409 सीटों पर जीत हासिल कर इन निकायों में अपनी सत्ता बरकरार रखती नजर आ रही है. कांग्रेस ने अब तक घोषित चुनाव परिणामों में 43 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, राज्य में नगर निकाय चुनावों में पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी (AAP) ने अब तक 18 सीटों पर जीत हासिल की है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट कर भारी बहुमत के लिए गुजरात के लोगों का धन्यवाद किया. पीएम ने कहा, ‘शुक्रिया गुजरात! राज्य भर में नगरपालिका चुनावों के परिणाम स्पष्ट रूप से लोगों में विकास और सुशासन की राजनीति के प्रति अटूट विश्वास को दर्शाते हैं. बीजेपी पर फिर से भरोसा करने के लिए राज्य की जनता का आभारी हूं.’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘आज गुजरात में म्युनिसिपल कॉरपोरेशन चुनाव के नतीजे आए. भाजपा ने  85% सीटें जीती हैं. नतीजे दिखाते हैं कि गुजरात ने भारतीय जनता पार्टी के गढ़ के रूप में खुद को प्रस्थापित कर लिया है.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बुरी तरह इस चुनाव में हारी है. पूरे गुजरात में सिर्फ 44 सीटें कांग्रेस को मिली हैं. 

ये भी पढ़ें- केपी शर्मा ओली को तगड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया ये फैसला

बता दें कि अहमदाबाद में कुल 192 सीटों, राजकोट में 72, जामनगर में 64, भावनगर में 52, वड़ोदरा में 76, और सूरत में 120 सीटों पर 21 फरवरी को मतदान हुआ था. आप ने छहों नगर निगमों में कुल 470 उम्मीदवार उतारे थे. 

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने चुनाव परिणामों को लेकर मतदाताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया. रूपाणी ने ट्वीट किया, ‘गुजरात के लोगों ने राजनीतिक विश्लेषकों को एक विषय उपलब्ध कराया है, जो इस बारे में अध्ययन कर सकते हैं कि सत्ता विरोधी लहर का सिद्धांत राज्य (गुजरात) में किस तरह से मायने नहीं रखता है.’

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, ‘गुजरात की सभी 6 महानगर पालिका में हुए स्थानीय निकाय के चुनावों में गुजरात BJP को अपार बहुमत मिला है. मैं इस जीत के लिए सभी 6 महानगर पालिका के मतदाताओं, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं.’

उन्होंने कहा, ‘गुजरात BJP की यह ऐतिहासिक जीत प्रदेश की जनता के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन-कल्याणकारी और विकास की नीतियों में अटूट विश्वास की जीत है. मैं प्रदेश की जनता को भाजपा में निरंतर विश्वास प्रकट करने के लिए धन्यवाद देता हूं.’





Source link