‘गुंडों, लफंगों की पार्टी बनती जा रही है बीजेपी… ‘ संजय सिंह के यह कहने पर सुधांशु त्रिवेदी ने दिया करारा जवाब

148
‘गुंडों, लफंगों की पार्टी बनती जा रही है बीजेपी… ‘ संजय सिंह के यह कहने पर सुधांशु त्रिवेदी ने दिया करारा जवाब

‘गुंडों, लफंगों की पार्टी बनती जा रही है बीजेपी… ‘ संजय सिंह के यह कहने पर सुधांशु त्रिवेदी ने दिया करारा जवाब

Sanjay Singh V/s Sudhanshu Trivedi: दिल्‍ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri encroachment) में बुधवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान के बाद पूरे देश में हंगामा मच गया। इसे लेकर तमाम सियासी दलों ने बीजेपी पर निशाना साधा। उस पर दंगे भड़काने के आरोप लगाए। बुलडोजर एक्‍शन (Bulldozer Action) के जरिये एक खास वर्ग को पीड़‍ित करने की बात की। टीवी चैनलों पर भी इस मुद्दे पर जोरदार बहस हुई। ऐसे ही एक प्रोग्राम में आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) और बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) की तीखी नोकझोंक देखने को म‍िली। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी गुंडों, लफंगों और दंगाइयों की पार्टी बनती जा रही है। इसका सुधांशु त्रिवेदी ने करारा जवाब दिया।

जहांगीरपुरी बुलडोजर एक्‍शन के बाद संजय सिंह और सुधांशु त्रिवेदी एक टीवी चैनल के शो में पहुंचे थे। इस दौरान संजय सिंह ने इस कार्रवाई को सरासर अनुचित करार दिया। उन्‍होंने रोहिंग्‍या मुसलमानों का जिक्र करते हुए कहा कि ये लोग (BJP) उन पर कार्रवाई कैसे करेंगे। रोहिंग्‍या मुसलमानों के साथ साठगांठ कर ही तो ये लोग दंगे करा रहे हैं। गुंडों, लफंगों और दंगाइयों की पार्टी बनती जा रही है बीजेपी।

‘राहुल गांधी कांग्रेस में अतिक्रमण…’ टीवी डिबेट में पूर्व अध्‍यक्ष पर जमकर बरसे संबित पात्रा, याद‍ दिलाई हिस्‍ट्री
संजय सिंह ने उठाया रोहिंग्‍या मुसलमानों का मुद्दा
संजय सिंह ने आंकड़े रखते हुए कहा कि सरकार ने संसद में माना है कि उसे पता ही नहीं कि कितनी संख्‍या में रोहिंग्‍या मुसलमान देश में रहते हैं। आखिर आठ साल से इनकी सरकार कर क्‍या रही है। सो रहे हैं ये लोग। खुद सरकार ने बयान दिया है कि पिछले चार साल में 3400 दंगे हुए हैं।

आप सांसद ने बीजेपी पर रोहिंग्‍या के साथ मिलकर दंगे कराने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि बीजेपी से लोगों ने उम्‍मीद की थी कि वह महंगाई, बेरोजगारी को दूर करेगी। विदेश में जमा कालाधन वापस लाएगी। वह शिक्षा व्‍यवस्‍था को सुधारेगी। अस्‍पताल बनवाएगी। लेकिन, वह तो दंगे करवा रही है। और यह काम रोहिंग्‍या के साथ मिलकर कराया जा रहा है। आज तक रोहिंग्‍या पर क्‍यों कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीएम सहित बांग्‍लादेश के प्रमुख नेताओं से हमारे नेताओं की बात होती है। हालांकि, एक रोहिंग्‍या को देश से नहीं निकाला गया।

‘जहां दंगे होते हैं वहां बढ़ जाते हैं बीजेपी के वोट…’ कांग्रेस प्रवक्‍ता के इस आरोप का बीजेपी नेता ने दिया करारा जवाब

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी रहने को लेकर भी संजय सिंह ने बीजेपी को कठघरे में खड़ा किया। उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली कोई कालाहांडी नहीं है। यहां सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया। सारे चैनलों पर चल गया। खबर तो इनके अधिकारियों के पास भी पहुंच गई होगी। फिर तमाम धारा, उपबंध और न जाने क्‍या-क्‍या पूछा जा रहा है। बीजेपी को तो बस उजाड़ने से मतलब है। उन्‍होंने कहा कि यह काम पूरी तरह से दुर्भावना से प्रेरित होकर किया गया।

‘हर मुसलमान को पता है उसका अंजाम इस देश में क्या होने वाला है…’, मुस्लिम स्‍कॉलर ने शो के बीच क्‍यों कही यह बात?
एक-एक सवाल का सुधांशु त्रिवेदी ने दिया जवाब
इनका एक-एक कर सुधांशु त्रिवेदी ने जवाब दिया। उन्‍होंने तथ्‍यों को तोड़मरोड़कर पेश करने की बात कही। बीजेपी नेता ने कहा कि संजय सिंह ने जो आंकड़ा देते हुए बताया 4 साल में 3400 दंगे हुए। जरा यह बताइए 4 साल में दिन कितने होते हैं। लगभग 1400। उस हिसाब से लगभग 3 दंगे रोज बैठता है। उन्‍होंने पूछा हर दिन में 3 दंगे देश में हुए हैं क्‍या?

फिर सुधांशु ने कांग्रेस और आप को निशाने पर लेते हुए कहा कि अप्रैल 2021 में ये पार्टियां कह रही थीं कि बच्‍चों की वैक्सीन विदेश भेज दीं। जबकि सच यह है कि अप्रैल 2021 तक बच्‍चों की कोई वैक्‍सीन बनी ही नहीं थी। इस बारे में भैया-बहना (राहुल-प्रियंका) और इनके सीएम का बाकायदा ट्वीट है। यह सिर्फ उदाहरण है।

सुधांशु त्रिवेदी ने पलटवार करते हुए सवाल किया कि ये बताया जाए कि संविधान में किस धारा के तहत मीडिया में चली खबर के आधार पर निर्णय लिया जा सकता है। अगर कोई यह बता दे तो वह माफी मांगने के लिए तैयार हैं।



Source link