गिरिराज सिंह ने RJD सुप्रीमो को दिया चैलेंज: बोले- लालू यादव के पास जुबान नहीं, हिम्मत है तो बिहार के विकास पर कर लें बहस – Begusarai News h3>
बीजेपी के सीनियर लीडर और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू यादव को विकास के मुद्दे पर बहस करने का चैलेंज दिया है। उन्होंने कहा है कि लालू यादव को विकास के मुद्दे पर बोलने का कोई हक नहीं है। इसके साथ ही मधुबनी में होने वाले प्रधानमंत्
.
बेगूसराय में पत्रकारों से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि भारत को हम विकसित राष्ट्र बनाना चाहते हैं। लेकिन पूर्वांचल के विकास के बगैर भारत विकसित राष्ट्र नहीं हो सकता है। पूर्वांचल का विकास करना है तो पूर्वांचल के मुख्य द्वार गेटवे ऑफ ईस्टर्न बिहार है।
इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में प्रोसेसिंग यूनिट की बात की। बिहार में मखाना की बात की, मखाना सेंटर खोलने की बात की। बिहार में नदियों पर 17 पुल देने की बात ही नहीं की, बल्कि पुल देने का काम किया है। जिस बेगूसराय से हम चार-चार घंटे में पटना पहुंचते थे, आज बरौनी थर्मल से पटना गोलघर डेढ़ घंटे में पहुंच रहे हैं।
यह नरेंद्र मोदी के विकास का विजन है कि बिहार के विकास के बगैर पूर्वांचल का विकास नहीं हो सकता है। पूर्वांचल के विकास के बगैर देश का विकास नहीं हो सकता है। इसी को साकार करने के लिए चाहे वह बेगूसराय और भागलपुर आते हैं। कल प्रधानमंत्री मधुबनी आ रहे हैं, पूरा विश्वास है कि एक नया आयाम लिखा जाएगा।
बेगूसराय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री गिरिराज सिंह।
गिरिराज सिंह बोले- विकास के लिए नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की जोड़ी
गिरिराज सिंह ने कहा कि आज तक दरभंगा में एम्स खुला था क्या, आज हर जिले में मेडिकल कॉलेज खुल रहा है। यह नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की जोड़ी है। इसी विकास को सार्थक को बनाने के लिए नरेंद्र मोदी कल मधुबनी से अपने सभा को संबोधित करेंगे। इससे भारत के विकास में एक नया आयाम शुरू होगा।
विपक्ष द्वारा नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम पर सवाल उठाने तथा जुमले बाजी कर जाने के सवाल पर कहा कि लालू यादव को मैं चुनौती पूर्ण करना चाहता हूं कि अगर आपको बिहार के विकास पर बहस करनी है तो कर लें। भारतीय जनता पार्टी या एनडीए के कार्यकर्ताओं से लेकर जिससे चाहें बहस करें। जिसको कहें गांधी मैदान या फ्रेजर रोड में बहस कर सकते हैं।
कभी आपने बिहार को लालटेन युग में पहुंचा दिया था, आज बिहार के बच्चों को बिजली मिल रहा है। 30 साल के बच्चों को याद नहीं होगा, यहां एक ही धंधा था फिरौती का धंधा। उनको तो जुमलेबाजी दिखेगा ही, 20 साल में नीतीश कुमार की सरकार, एनडीए की सरकार और 10 साल की मोदी और एनडीए की सरकार में बिहार के विकास में मिल का पत्थर रख दिया है। लालू यादव को जुबान नहीं है कि बिहार पर कुछ बोल सकें।