गायिका शहनाज बोलीं-सनातन अपनाई तो परिवार को पीटा: मेरे ही समुदाय के लोगों ने घर तोड़ा, बदायूं महोत्सव में छलका दर्द – Banda News

61
गायिका शहनाज बोलीं-सनातन अपनाई तो परिवार को पीटा:  मेरे ही समुदाय के लोगों ने घर तोड़ा, बदायूं महोत्सव में छलका दर्द – Banda News

गायिका शहनाज बोलीं-सनातन अपनाई तो परिवार को पीटा: मेरे ही समुदाय के लोगों ने घर तोड़ा, बदायूं महोत्सव में छलका दर्द – Banda News

शिवम तिवारी | बांदाकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

बांदा महोत्सव में भजन गायिका शहनाज अख्तर का दर्द भी छलक उठा। उन्होंने कहा- सनातन धर्म अपनाने पर मेरे परिवार को पीटा गया। यह कोई और नहीं, बल्कि मेरे ही समुदाय के लोग थे। गणेश मंदिर जाने पर परिवार को बंधक बनाकर पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था। पूरा परिवार अस्पताल में भर्ती हो गया था।

शहनाज ने कहा- अब भी हमें धमकियां मिलती हैं। सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट किए जाते हैं। लेकिन मैं डरने वाली नहीं हूं। मैं सनातन से अलग नहीं रह सकती। आज शहनाज अख्तर की पहचान सनातन से ही है। हिंदी भजनों और भक्ति गीतों को गाकर ही समाज में मेरी शख्सियत बनी है।

शहनाज ने कहा- आज भी लोग धमकियां देते हैं।

मैं जो कुछ भी हूं, सनातन धर्म की वजह से हूं

शहनाज ने बताया- बचपन में मैं अपने घर के सामने बने गणपति मंदिर के देवी पंडाल में लड्डू पाने के लिए जाया करती थी, लेकिन इस बात का मेरे समुदाय के लोगों ने ही विरोध किया। उन्होंने मेरा घर तोड़ दिया। हम लोग चार दिन तक भूखे रहे। कोई मदद के लिए आगे नहीं आया।

आज भी लोग मुझे गालियां देते हैं। जब भी कहीं परफॉर्म करने जाती हूं, तो मेरे ही समुदाय के लोग ट्रोल करते हैं। वे कहते हैं कि भजन-कीर्तन करने से मैं नर्क में जाऊंगी। इस पर मेरा करारा जवाब होता है- अगर मैं हिंदू भक्ति से नर्क में जाऊंगी, तो आपके अब्बा ने कौन सी जन्नत पेश कर रखी है?

हाल ही में एक युवक ने इंस्टाग्राम पर उनके खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखीं। कहा- वह ‘गलत काम’ कर रही हैं। इस पर मैंने एफआईआर दर्ज कराई थी। शहनाज ने कहा, “इन धमकियों से मैं डरने वाली नहीं हूं। मैं आज जो कुछ भी हूं, सब सनातन धर्म की वजह से हूं।

मंच पर सनातन रंग में रंगी दिखीं शहनाज अख्तर।

सनातन रंग में रंगी दिखीं शहनाज बांदा महोत्सव के दौरान शहनाज अख्तर पूरी तरह से सनातन के रंग में रंगी हुई दिखीं। उन्होंने भगवा ड्रेस पहनी थी और साध्वियों की तरह अपने केशों को लटों के रूप में सजा रखा था। माथे पर त्रिपुंड भी लगाया हुआ था।

शहनाज ने कहा- सनातन धर्म के बिना नहीं रह सकती हूं।

शहनाज अख्तर कौन हैं?

शहनाज अख्तर का जन्म मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के पास स्थित बरघाट में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। 10 साल की उम्र में, सन 1988 से ही उन्होंने माता के भजन गाने शुरू कर दिए थे। 2005 में उनका पहला एल्बम रिलीज हुआ। अब तक वे 75 से ज्यादा एल्बम रिलीज कर चुकी हैं।

विवादों से शहनाज अख्तर का पुराना नाता रहा है। मुस्लिम होते हुए माता के भजनों को गाकर शहनाज शुरुआत से ही सुर्खियों में रही। 2005 से 2008 तक उन्होंने कई भजन गाए और मंदिरों तथा पंडालों में अपनी विशेष पहचान बनाई।

2009 में, अपने मुस्लिम बॉयफ्रेंड अजहर खान (19) के मर्डर के मामले में शहनाज को जेल भेजा गया था। जांच में पता चला कि शहनाज और अजहर का अफेयर था। यह बात उनके पति एजाज को पता चल गई थी। इसके बाद, शहनाज के पति एजाज ने बहला-फुसलाकर अजहर को बुलाया और उसकी हत्या कर दी। इस मामले में शहनाज, उनके पति एजाज, और अन्य आरोपी इनामुल हक, प्रशांत सोनी, मोहित यादव को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। शहनाज फिलहाल पैरोल पर है।

———————————————-

ये खबर भी पढ़ें….

बांदा महोत्सव में सांस्कृतिक रंग:शहनाज अख्तर के भजनों की प्रस्तुतियां, आज सुनील पाल का होगा लाफ्टर शो

बांदा में सांस्कृतिक महोत्सव की शुरुआत जीआईसी मैदान में हुई। शाम होते ही मैदान लोगों की भीड़ से गुलजार हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय कलाकारों के लोक गायन से हुई।

नटराज नृत्य संस्थान बांदा के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से समां बांधा। भजन गायक सत्यांशु पटेल ने भजनों की प्रस्तुति दी। मशहूर गायिका शहनाज अख्तर ने ‘मुझे चढ़ गया भगवा रंग’ और ‘जो राम को लाए हैं-हम उनको लाएंगे’ जैसे भजन गाए। उन्होंने ‘मोरी मइया की चुनर उड़ी जाए पवन धीरे-धीरे चलो’ गाकर श्रोताओं का मन मोह लिया। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News