गाजीपुर बॉर्डर पर प्रशासन और राकेश टिकैत में भिड़ंत, प्रदर्शन… किया ऐलान, पहलवानों की रिहाई तक जारी रहेगा धरना h3>
गाजियाबाद: दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठे महिला पहलवानों के समर्थन में किसानों का बड़ा जत्था लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत रवाना हुए हैं। उनका गाजियाबाद में पुलिस से सामना हुआ। गाजीपुर बॉर्डर पर बनाए गए बैरिकेडिंग को किसानों ने तोड़ दिया। वे दिल्ली बॉर्डर की तरफ जा रहे हैं। ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ और ‘गुंडागर्दी नहीं चलेगी’ जैसे नारे लगाते किसान नेता आगे बढ़ रहे हैं। इससे पहले गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत ने किसानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पहलवानों के आंदोलन का समर्थन देने के लिए हम आगे जा रहे हैं। हमें रोकने का प्रयास विफल होगा। उन्होंने यूपी पुलिस और दिल्ली पुलिस को चेतावनी दी कि अगर उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो वहीं पर धरना शुरू कर दिया जाएगा। किसान नेता ट्रैक्टर की जगह गाड़ियों से दिल्ली की तरफ जा रहे हैं। पहले ट्रैक्टर से जाने का ऐलान किया गया था। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोप में केस दर्ज होने के बाद पहलवान उनकी गिरफ्तारी की मांग पर डटे हुए हैं। उनके समर्थन में किसानों का महिला पंचायत होने वाला था। गाजीपुर बॉर्डर पर ही पहलवानों के समर्थन में किसानों का धरना शुरू हो गया है।
राकेश टिकैत का बड़ा ऐलान
पहलवानों के समर्थन में दिल्ली जा रहे राकेश टिकैत को गाजीपुर में रोक दिया गया है। गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों और पुलिस- प्रशासन के बीच जमकर खींचतान चली। पुलिस ने दिल्ली जाने वाले सभी रास्तों को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद राकेश टिकैत के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। पुलिस के चाक-चौबंद इंतजाम के बाद राकेश टिकैत ने ऐलान किया कि दिल्ली में हिरासत में लिए गए पहलवानों को छोड़े जाने तक गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आगे की लड़ाई के बाद में योजना बनेगी। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर से संसद भवन की तरफ पहलवानों के कूच के साथ ही धरना स्थल को खाली करा दिया है। वहां पर लगाए गए टेंट को भी हटा दिया गया है। विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया समेत कई पहलवानों को हिरासत में लिया गया है। अब इस मसले को किसान नेता ने जोरदार तरीके से उठाया है।
‘बृजभूषण पर कार्रवाई क्यों नहीं’
भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमें दिल्ली जाने से रोका जा रहा है। जिलों में किसानों को रोका गया है। उन्होंने कहा कि 13 महीनों तक हमें दिल्ली जाने से रोका था, यह वही पुलिस है। टिकैत ने कहा कह हमने संसद का विरोध नहीं किया है। हम सबकी आवाज किसान उठाते हैं। महिला पहलवानों के मुद्दे को उठाते हुए उन्होंने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी होनी चाहिए। अगर कार्रवाई होती तो हमें यहां आने की जरूरत ही नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि अब यहीं पर किसानों की सभा होगी। इसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।
राकेश टिकैत ने कहा कि हर हाल में बृजभूषण की गिरफ्तारी होनी चाहिए, क्योंकि उस पर गंभीर आरोप लगा है। उन्होंने कहा कि अगर वह निर्दोष होगा तो छूट जाएगा। टिकैत ने आरोप लगाया कि किसानों को यूपी में जगह-जगह रोका जा रहा है। सरकार लोगों को आने नहीं दे रही है।
गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को संबोधित करते राकेश टिकैत
संसद भवन के उद्घाटन के बीच चल रहा आंदोलन
दिल्ली में नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के बीच पहलवानों का आंदोलन तेज हुआ है। जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवान कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के आवास के पास तक पहुंच गए। हालांकि, पुलिस ने उनको वहां से हटा दिया है। वहीं, पहलवानों के समर्थन में महिला महापंचायत का आयोजन होना है। इसके लिए बड़ी संख्या में दिल्ली में महिलाओं के पहुंचने का दावा था। हालांकि, भारी सुरक्षा इंतजाम के बाद पहलवानों को लेकर पुलिस गाड़ी में चली गई है।
गाजीपुर बॉर्डर पर जमकर हंगामा
गाजीपुर बॉर्डर पर लगाई गई बैरिकेडिंग के पास किसान नेताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। किसान नेता हर हाल में दिल्ली जाने की बात कर रहे थे। वहीं, पुलिस ने काफिले को आगे बढ़ने से रोका। कई किसान नेता पैदल ही दिल्ली की तरफ जाते दिखे। हालांकि, राकेश टिकैत को बैरिकेडिंग को पकड़कर हिलाते भी देखा गया।
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News
राकेश टिकैत का बड़ा ऐलान
पहलवानों के समर्थन में दिल्ली जा रहे राकेश टिकैत को गाजीपुर में रोक दिया गया है। गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों और पुलिस- प्रशासन के बीच जमकर खींचतान चली। पुलिस ने दिल्ली जाने वाले सभी रास्तों को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद राकेश टिकैत के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। पुलिस के चाक-चौबंद इंतजाम के बाद राकेश टिकैत ने ऐलान किया कि दिल्ली में हिरासत में लिए गए पहलवानों को छोड़े जाने तक गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आगे की लड़ाई के बाद में योजना बनेगी। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर से संसद भवन की तरफ पहलवानों के कूच के साथ ही धरना स्थल को खाली करा दिया है। वहां पर लगाए गए टेंट को भी हटा दिया गया है। विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया समेत कई पहलवानों को हिरासत में लिया गया है। अब इस मसले को किसान नेता ने जोरदार तरीके से उठाया है।
‘बृजभूषण पर कार्रवाई क्यों नहीं’
भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमें दिल्ली जाने से रोका जा रहा है। जिलों में किसानों को रोका गया है। उन्होंने कहा कि 13 महीनों तक हमें दिल्ली जाने से रोका था, यह वही पुलिस है। टिकैत ने कहा कह हमने संसद का विरोध नहीं किया है। हम सबकी आवाज किसान उठाते हैं। महिला पहलवानों के मुद्दे को उठाते हुए उन्होंने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी होनी चाहिए। अगर कार्रवाई होती तो हमें यहां आने की जरूरत ही नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि अब यहीं पर किसानों की सभा होगी। इसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।
राकेश टिकैत ने कहा कि हर हाल में बृजभूषण की गिरफ्तारी होनी चाहिए, क्योंकि उस पर गंभीर आरोप लगा है। उन्होंने कहा कि अगर वह निर्दोष होगा तो छूट जाएगा। टिकैत ने आरोप लगाया कि किसानों को यूपी में जगह-जगह रोका जा रहा है। सरकार लोगों को आने नहीं दे रही है।
गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को संबोधित करते राकेश टिकैत
संसद भवन के उद्घाटन के बीच चल रहा आंदोलन
दिल्ली में नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के बीच पहलवानों का आंदोलन तेज हुआ है। जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवान कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के आवास के पास तक पहुंच गए। हालांकि, पुलिस ने उनको वहां से हटा दिया है। वहीं, पहलवानों के समर्थन में महिला महापंचायत का आयोजन होना है। इसके लिए बड़ी संख्या में दिल्ली में महिलाओं के पहुंचने का दावा था। हालांकि, भारी सुरक्षा इंतजाम के बाद पहलवानों को लेकर पुलिस गाड़ी में चली गई है।
गाजीपुर बॉर्डर पर जमकर हंगामा
गाजीपुर बॉर्डर पर लगाई गई बैरिकेडिंग के पास किसान नेताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। किसान नेता हर हाल में दिल्ली जाने की बात कर रहे थे। वहीं, पुलिस ने काफिले को आगे बढ़ने से रोका। कई किसान नेता पैदल ही दिल्ली की तरफ जाते दिखे। हालांकि, राकेश टिकैत को बैरिकेडिंग को पकड़कर हिलाते भी देखा गया।