गाजियाबाद में AAP का कैंडिल मार्च: पहलगाम की आतंकी घटना पर आम आदमी पार्टी ने दुख जताया – Ghaziabad News h3>
कैंडिल मार्च निकालते आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता।
जम्मू कश्मीर के पहलगांव में निहत्थे निर्दोष पर्यटकों का आतंकवादियों द्वारा किए गए नरसंहार के विरोध में आम आदमी पार्टी ने घटना के विरोध में कैंडिल मार्च निकाला। जहां मरने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष निमित यादव ने कहा
.
निहत्थे निर्दोष पर्यटक जिनसे जम्मू कश्मीर सरकार को भारी राजस्व तथा स्थानीय निवासियों को रोजगार जीविका मिलती है। उन्हीं मेहमानों का नरसंहार करके हत्यारों ने अपना असली क्रूर चेहरा दिखा कर इंसानियत को शर्मसार किया है l
आमआदमी पार्टी निंदा करती है
आम आदमी पार्टी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती है तथा मांग करती है कि पीड़ित पक्ष को न्याय तभी मिलेगा जब प्रत्येक आरोपी को मृत्युदंड दिया जाएगा। जिससे भविष्य में कभी भी दोबारा ऐसी घटनाओं को अंजाम न दिया जा सके।
आम आदमी पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की उत्तर प्रदेश प्रभारी डॉ छवि यादव ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले का आम आदमी पार्टी पुरजोर विरोध करती है l परमेश्वर से प्रार्थना करते है कि हमले में घायल पर्यटकों को यथा शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। जिन माताओं की कोख सूनी कर दी तथा बहनों के सुहाग उजाड़ दिए ऐसे क्रूर आतंकियों को उनके किए का कठोर दंड मिलना चाहिए l
श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी।
महासचिव शैलेश कुमार ने कहा कि देश के सबसे सुंदर पर्यटक स्थल पहलगांव में जिन आतंकियों के द्वारा निर्दोष नागरिकों पर दर्दनाक आतंकी हमला किया गया था आतंकवादियों की कायरता को दर्शाता है l
कायरतापूर्ण निंदनीय घटना
आप प्रवक्ता अधिवक्ता मनोज त्यागी ने कहा कि यह एक अमानवीय कायरतापूर्ण निंदनीय घटना है। इस घटना की हम सब देशवासी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं l इस मुश्किल वक्त में हम पीड़ित परिवारों व अपने भारत सरकार के प्रधानमंत्री के साथ खड़े है l
इस जघन्य अमानवीय हरकत नरसंहार पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। बल्कि सभी देशवासियों को एक स्वर में एक साथ अपने राष्ट्र के साथ खड़ा होना चाहिए l पहलगाम पर्यटक नरसंहार के विरोध में कैंडल मार्च व श्रद्धांजलि सभा की गई।
यह रहे शामिल
इस मौके पर अधिवक्ता सुमित देशबंधु, मयंक जैन, एसपी सिसोदिया, शिल्पी सचान, जतिन शर्मा, प्रेमपाल सिंह, डॉ आदित्य सिंह, मनोज गौड, वंदना भारद्वाज, बंधन कुमार, अनुज शर्मा, रिंकू कुमार, भारत, तेजपाल सिंह ,शाजिया और अन्य रहे।