गाजियाबाद में रोजगार मेले का आयोजन: मंत्री एसपी सिंह बघेल बोले- युवा मेहनत करें रोजगार के पर्याप्त अवसर हैं – Ghaziabad News h3>
नियुक्ति पत्र देते केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल।
आयकर विभाग गाजियाबाद, वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। शनिवार को आयोजित रोजगार मेले में PM नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 47 शहरों में आयोजित रोजगार मेले को संबोधित किया। इस मौके पर विभिन्न कें
.
PM नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 47 शहरों में रोजगार मेले को संबोधित किया।
युवा पूरी मेहनत से तैयारी करें
गाजियाबाद के आईएमएस यूनिवर्सिटी कॉलेज डासना में आयकर विभाग द्वारा रोजगार मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल रहे। उन्होंने कहा कि आज रोजगार के अवसर कम नहीं है। हर फील्ड में युवाओं के लिए पर्याप्त अवसर हैं। छात्रों को पूरी मेहनत करनी होगी। इस मौके पर नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
युवाओं को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल।
केंद्रीय सेवाओं में मिली नौकरी
इस रोजगार मेले में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल, रेलवे, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर, तथा भारतीय खाद्य निगम जैसे विभागों में चयनित हुए। प्रधानमंत्री द्वारा इस अवसर पर नव चयनित अभ्यर्थियों को नागरिक देवो भवः का मंत्र भी दिया।
नियुक्त पत्र मिलने के बाद युवा।
शासकीय सेवा से जुड़ने जा रहे नव चयनित अभ्यार्थियों का आह्वान किया कि आपको अपने निजी सपनों को साकार करने के साथ ही 140 करोड़ भारतवासियों के उत्थान के दायित्व का भी निर्वहन करना है, उनके विश्वास पर खरे उतरना है।
आगे बढ़ने के निरंतर प्रयास करें
इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता एवं राष्ट्र निर्माण में उसके महत्व के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने परिणाम प्राप्ति तक निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा अभ्यर्थियों को दी। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी नव चयनित अभ्यार्थियों एवं उनके परिजनों को इस अवसर पर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी और कर्मचारी।
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में प्रधान आयकर आयुक्त गाजियाबाद दीपिका मित्तल, सीजीएसटी आयुक्त गाजियाबाद संजय लावानिया, अपर आयकर आयुक्त प्रमोद वर्मा, मोहन लाल जोशी, वेद प्रकाश, उप-आयकर आयुक्त आशीष शुक्ला, अरुण कुमार, ज्ञानेश झा, मयंक वर्मा, दिलीप सिंह राजावत और अन्य रहे।