गाजियाबाद में उत्तराखंड के पूर्व सीएम के बेटे पर दर्ज हुआ केस, धोखाधड़ी, मारपीट और धमकी देने का भी आरोप h3>
गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे के अलावा इंडियाबुल्स के पूर्व चेयरमैन और 18 अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह मुकदमा शिप्रा समूह के द्वारा 156/3 के तहत दर्ज कराया गया है।
गाजियाबाद में उत्तराखंड के पूर्व सीएम के बेटे पर दर्ज हुआ केस, धोखाधड़ी, मारपीट और धमकी देने का भी आरोप
तेजेश चौहान, गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम में एनबीएफसी में से इंडियाबुल्स के एक डायरेक्टर और सीनियर अधिकारियों सहित कुल 18 लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा शिप्रा समूह की ओर से 156/3 के तहत दर्ज किया गया है। इस मुकदमे में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे और इंडियाबुल्स में कार्यरत साकेत बहुगुणा का नाम भी दर्ज है। इस एफआईआर में इंडियाबुल्स के डायरेक्टर और अन्य सभी 18 सीनियर अधिकारियों पर धोखाधड़ी,मारपीट और धमकी देने का आरोप है। 18 सीनियर अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज जानकारी के मुताबिक, इंडियाबुल्स के पूर्व चेयरमैन और 18 सीनियर अधिकारियों पर शिप्रा समूह ने हजारों करोड़ रुपए के लोन दिलाने की पेशकश और हजारों करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया। इतना ही नहीं शिप्रा समूह में न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और इंडिया बुल्स के डायरेक्टर समेत कुल 18 सीनियर अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की अपील की जिसे गंभीरता से लेते हुए न्यायालय ने शिप्रा समूह के द्वारा दी गई अर्जी के मुताबिक इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के आदेश जारी किए और इन सभी के खिलाफ थाना इंदिरापुरम में एफआईआर दर्ज की गई है। शिप्रा समूह ने 156/3 के तहत कराया मुकदमा दर्ज इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी विवेक चंद्र ने बताया कि शिप्रा समूह के द्वारा इन सभी पर धोखाधड़ी मारपीट वह धमकी देने का आरोप लगाया है। इनकी तरफ से न्यायालय में दी गई अर्जी पर 156/3 के तहत 9 अप्रैल को न्यायालय से इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के आदेश प्राप्त हुए हैं। न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए इन सभी के खिलाफ थाना इंदिरापुरम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसमें मुख्य आरोपी इंडिया बुल्स के पूर्व चेयरमैन समीर गहलोत के अलावा 18 सीनियर अधिकारियों का नाम आया है, जिसमें बताया गया है कि लोन संबंधी प्रक्रिया में नियमों का पालन नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि यह मामला बड़ा है इसलिए इस पूरे मामले की जांच में ओ डब्ल्यू को भी शामिल किया जाएगा।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar PradeshNews