गाजियाबादः पुलिस चौकी से चंद कदमों पर मिली महिला की जली हुई लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस

48
गाजियाबादः पुलिस चौकी से चंद कदमों पर मिली महिला की जली हुई लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस

गाजियाबादः पुलिस चौकी से चंद कदमों पर मिली महिला की जली हुई लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में थाना कवि नगर क्षेत्र की लोहा मंडी की पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में देर रात लोगों ने एक अज्ञात महिला को बुरी तरह जली अवस्था में देखा। महिला के शरीर के पूरे कपड़े जले हुए थे और शरीर के अलावा पूरा चेहरा बुरी तरह झुलसा हुआ था।आनन-फानन में इसकी सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह झुलसी हालत में महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि महिला की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। पूरे मामले की जांच के लिए फरेंसिक टीम लगी हुई है। जांच के लिए नमूने भी लिए गए हैं। उधर पुलिस महिला की शिनाख्त में जुटी हुई है।

पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी मिली महिला
जानकारी के अनुसार, देर रात करीब 10 बजे श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क से कुछ लोग निकल रहे थे। तभी उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के पास करीब 25 वर्षीय एक अज्ञात महिला को जली हुई अवस्था में देखा, जिसकी सूचना लोगों ने पीआरवी को दी। मौके पर पहुंची पीआरवी ने इस बारे में स्थानीय पुलिस को सूचित किया। सूचना पर स्थानीय पुलिस और आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और बुरी तरह से झुलसी हुई अवस्था में महिला को अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने महिला की शिनाख्त के तमाम प्रयास किए लेकिन कोई शिनाख्त नहीं हो पाई क्योंकि महिला को इस तरह से जलाया गया था कि मृतका की पहचान भी नहीं हो पाई। उसका चेहरा भी बुरी तरह से झुलसा हुआ था और मृतका के सभी कपड़े भी पूरी तरह से जले हुए थे। मृतका को देखकर लगता है कि उसे पेट्रोल या किसी अत्यंत ज्वलनशील केमिकल से उसे जलाया गया है ताकि उसकी पहचान न हो सके। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और महिला की शिनाख्त के लिए आसपास के सभी थानों क्षेत्रों से लापता महिलाओं की जानकारी ली जा रही है ताकि मृतका की शिनाख्त की जा सके।

महिला की शिनाख्त में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंचे एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि यह सूचना पुलिस को रात करीब 10:00 बजे मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह झुलसी हुई महिला को अस्पताल पहुंचाया।लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि महिला को इस तरह जलाया गया है कि उसकी पहचान ही नहीं हो पा रही है।फिलहाल इस पूरे मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम लगी हुई है। कई नमूने लिए गए हैं।आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

उधर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।जहां पर वीडियोग्राफी करते हुए कई चिकित्सकों के पैनल के माध्यम से मृतका का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।मृतका का बिसरा डीएनए जांच के लिए सुरक्षित रखा जा रहा है।ताकि महिला की शिनाख्त हो सके।उधर आसपास के सभी थाना क्षेत्रों से लापता महिलाओं की सूची भी मांगी गई है।इसके अलावा महिला की शिनाख्त के लिए अन्य प्रयास भी जारी है।उम्मीद है जल्द ही महिला की शिनाख्त होने के बाद इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्टः तेजेश चौहान

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News