गांधी स्टेडियम में छह फरवरी से बेगूसराय प्रीमियर लीग का आगाज

14
गांधी स्टेडियम में छह फरवरी से बेगूसराय प्रीमियर लीग का आगाज

गांधी स्टेडियम में छह फरवरी से बेगूसराय प्रीमियर लीग का आगाज


ऐप पर पढ़ें

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। गांधी स्टेडियम में बेसराय प्रीमियर लीग (बीपीएल) के सातवें संस्करण की ट्रॉफी के साथ सभी टीम के जर्सी का अनावरण जिला खेल अधिकारी निशांत कुमार, बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के चेयरमैन मृत्युंजय कुमार वीरेश, बीपीएल के मुख्य संरक्षक निरंजन सिंह, संयोजक निराला कुमार, सहसंयोजक सुमन कुमार, जिला क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी विवेक कुमार, प्रेम रंजन पाठक के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अनावरण के मौके पर सभी टीम के कप्तान भी मौजूद रहे।
खेल अधिकारी निशांत कुमार ने कहा बेगूसराय जैसे शहर में आईपीएल की तर्ज पर क्रिकेट का महाकुंभ होना जिले में खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाने का बेहतर प्रयास है। इस तरह का आयोजन शुरू होना बता रहा है कि यहां के लोग खेल प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए तैयार हैं। यहां के खिलाड़ी काफी ऊर्जावान हैं। मुझे भी बेगूसराय प्रीमियर लीग के तीन संस्करण देखने का अवसर मिला। मैंने देखा कि यहां के खिलाड़ियों में खेल की भावना व खेल का जुनून किस हद तक है। मेरी शुभकामनाएं बेगूसराय के आयोजकों के साथ है। मैं यहां के खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं।

बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ सदस्य कमेटी के चेयरमैन मृत्युंजय कुमार वीरेश ने कहा छह फरवरी से लगातार गांधी स्टेडियम में बेगूसराय प्रीमियर लीग के मुकाबले खेले जाएंगे। आईपीएल की तर्ज पर टर्फ विकेट पर बेगूसराय में इस संस्करण का सातवां आयोजन किया जा रहा है। जहां से चौकों व छक्कों की बरसात पर दर्शक झूमते रहेंगे। इसमें आठ टीमें भाग ले रही है। प्रत्येक टीम में चार-चार खिलाड़ी जिले के अलग-अलग टीमों से भी खेलेंगे। दर्शकों के लिए भी मनोरंजन के साथ-साथ पुरस्कार की व्यवस्था की गयी है। यह संस्करण भी दर्शकों के लिए समर्पित है।

आईपीएल के आधार पर टीमों का भी नामाकरण

मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि आईपीएल के आधार पर ही इसमें शामिल होने वाले टीमों का नामाकरण किया गया है। टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए में चार तो ग्रुप बी में चार टीमों को रखा गया है। प्रत्येक टीम तीन-तीन मैच खेलेगी।

ग्रुप ए में अशोका अचीवर्स, बेगूसराय चैलेंजर, तेघड़ा टाइगर्स और नौला नाईट राइडर्स को रखा गया है। जबकि ग्रुप बी में बरौनी सुपर किंग्स, बलिया ब्लास्टर, बेगूसराय किंग्स और बेगूसराय डेयरडेविल्स।

मौके पर दानिश आलम, मुरारी कुमार, दिलजीत कुमार, विनीत शरण, गुलशन कुमार, सुमन कुमार आदि लोग मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News