गहलोत या पायलट, किसे मिलेगा का जिम्मा? मंत्री रमेश मीणा ने भीलवाड़ा में चतुराई से दिया ये जवाब h3>
Rajasthan News: कांग्रेस सरकार में मंत्री और सचिन पायलट समर्थक रमेश मीणा इस बार गहलोत VS पायलट पर सियासत में बहुत सधी हुई बयानबाजी कर रहे हैं। भीलवाड़ा में मंत्री से पायलट के रोल को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा है कि पायलट की जिम्मेदारी नेतृत्व तय करेगा।
हाइलाइट्स
पायलट समर्थक मंत्री रमेश मीणा इस बार बरत रहे हैं सावधानी
गहलोत VS पायलट पर सियासत पर दिया बचते हुए बयान
कहा- पायलट की जिम्मेदारी नेतृत्व तय करेगा
प्रमोद तिवारी, भीलवाड़ा: राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सियासत जारी है। प्रदेश नेतृत्व बदलने को लेकर चल रही चर्चाओं पर शनिवार को मुख्यमंत्री गहलोत ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनका इस्तीफा तो हमेशा सोनिया गांधी के पास ही रहता है। गहलोत और पायलट कि इस जुबानी जंग के बाद पायलट समर्थक भी बहुत नपे-तुले शब्दों में प्रतिक्रिया दे रहे हैं। शनिवार को ऐसी प्रतिक्रिया पायलट समर्थक और राजय के पंचायत राज और ग्रामीण विकास मंत्री रमेश चंद्र मीणा से मिली। भीलवाड़ा में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए मीणा से जब पत्रकारों ने आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व सचिन पायलट को मिलने वाली जिम्मेदारी के बारे में पूछा तो मीणा ने बड़े सधे हुए अंदाज में कहा कि कांग्रेस नेतृत्व तय करेगा कि किसको क्या मिलना है। हम इसीलिए काम कर रहे हैं कि दोबारा सत्ता में कैसे आए? मंत्री रमेश मीणा से सचिन पायलट के उस बयान पर भी सवाल पूछा गया, कि इसबार ‘एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस सरकार’ का क्रम टूटेगा। और कांग्रेस को दोबारा सत्ता में लाएंगे। इस सवाल के जवाब में मीणा ने कहा, हम इसीलिए काम कर रहे हैं कि दोबारा सत्ता में कैसे आए? जब हम धरातल पर काम करेंगे, लोगों के बीच जाएंगे, लोगों का फीडबैक लेंगे, लोगों की समस्या का समाधान करेंगे तो निश्चित रूप से हमें दोबारा मौका मिलेगा। उन्होंने कहा, जब हम काम ही नहीं करेंगे, लोगों के बीच में नहीं जाएंगे, जनता औऱ हमारे बीच में गैप होगा। लेकिन हम धरातल पर अधिकारियों को देखेंगे कि काम कर रहे हैं या नहीं कर रहे हैं? कौन अधिकारी का क्या फीडबैक है? क्या पारदर्शिता से काम हो रहा है? यह सारी चीजें हमें देखने की जरूरत है। हर विभाग का मंत्री जिले में जाएगा। हमें पंचायत राज की जिम्मेदारी मिली है। PK पर नो कमेंट! करौली दगे सुनियोजि जब मंत्री रमेश मीणा से यह पूछा गया कि क्या प्रशांत किशोर कांग्रेस का भविष्य सुधारने में सफल सिद्ध होंगे! तो उनका जवाब था कि यह तो ऊपर का मामला है इस मामले में नो कमेंट। मंत्री मीणा जो स्वयं करौली जिले से आते हैं। ऐसे में उनसे करौली दंगों पर भी सवाल पूछा गया। उन्होंने इसे सुनियोजित बताया। उन्होंने कहा, करौली ने पहले कभी दंगे नहीं हुए। मैं किसी पार्टी को इसका दोष नहीं देना चाहता हूं। उन्होंने डीजे बजाने और भड़काऊ नारे लगाने के साथ जुलूस की स्वीकृति देने वाले प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदार बताया।
Sachin Pilot meets Sonia Gandhi: गहलोत के बाद पायलट की सोनिया गांधी से मुलाकात
अगला लेखराजस्थान में ‘मंत्रीजी’ के काफिले में 1 ही नम्बर की 2 गाड़ियों से हड़कंप, माजरा जान चौंक जाएंगे आप
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
Web Title : rajasthan minister ramesh meena today weighed in on murmurs that a change in leadership would soon take place in the state Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – RajasthanNews