गहलोत ने कपिल सिब्बल के बयान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कहा- वो कांग्रेस की ABCD नहीं जानते

146
गहलोत ने कपिल सिब्बल के बयान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कहा- वो कांग्रेस की ABCD नहीं जानते

गहलोत ने कपिल सिब्बल के बयान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कहा- वो कांग्रेस की ABCD नहीं जानते

Rajasthan Congress News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल पर पार्टी नेतृत्व की आलोचना करने को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि ‘पार्टी जब चुनाव हार रही है तो ऐसे समय में नेताओं को एकजुट होना चाहिए।’ गहलोत ने कहा, ‘यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण है’

 

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल पर पार्टी नेतृत्व की आलोचना करने को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि ‘पार्टी जब चुनाव हार रही है तो ऐसे समय में नेताओं को एकजुट होना चाहिए।’ गहलोत ने मंगलवार को जयपुर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे समय में जब पार्टी चुनाव हार रही है तो नेताओं को एकजुट होना चाहिए।’

सिब्बल ने उठाई पार्टी की कमान गांधी परिवार से अलग देने की मांग

सिब्बल ने कहा कि गांधी परिवार को पार्टी से अलग हटकर किसी अन्य नेता को पार्टी का नेतृत्व करने का मौका देना चाहिए। गहलोत ने कहा कि कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जो भाजपा से लड़ सकती है। राहुल गांधी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि वह लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर ले रहे हैं।
कांग्रेस के भीतर कौन है नारद मुनि जो जी-23 के खिलाफ सोनिया-राहुल की भरते हैं कान
मोदी – शाह पर निशाना, कहा- देश पर केवल दो व्यक्ति शासन कर रहे

प्रधानमंत्री मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘देश में केवल दो व्यक्ति ही शासन कर रहे हैं और उनका दृष्टिकोण ‘बहुत खतरनाक’ है।’ उन्होंने कहा कि भाजपा का मुकाबला करने के लिये कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की जरुरत है।
हार के बाद 4 घंटे तक मंथन… अध्यक्ष के लिए किसका नाम आया सामने, कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कौन से उठे मुद्दे
आजादी से पहले और बाद में सर्वोच्य बलिदान दिया

गहलोत ने कहा, ‘जो लोग कांग्रेस पार्टी को खत्म करने की बात कर रहे हैं, वे खुद खत्म हो जाएंगे। कांग्रेस वर्षों पुरानी पार्टी है हमारे नेताओं ने आजादी से पहले और बाद में सर्वोच्च बलिदान दिया है।’

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : gehlot hits out at kapil sibal for criticizing party leadership
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News