’गहलोत को मैंने 2 बार CM बनाया, अब सरकार के खिलाफ आंदोलन होगा’, राजेंद्र गुढ़ा ने किया ऐलान h3>
झुंझुनू: गहलोत सरकार में बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने गहलोत सरकार के खिलाफ बिगुल फूंकते हुए जल्द ही आंदोलन करने का ऐलान किया है। आंदोलन को लेकर राजेंद्र गुढ़ा जल्दी उदयपुरवाटी में बड़ी बैठक बुलाएंगे, जहां इस आंदोलन को सरकार के खिलाफ लेकर जाएंगे। उन्होंने यह घोषणा मंगलवार को अपने विधानसभा उदयपुरवाटी क्षेत्र में की है। इस दौरान उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में ऊंट यात्रा की शुरुआत की। उन्होंने गहलोत पर हमला करते हुए कहा कि मैंने उन्हें राजस्थान का दो बार मुख्यमंत्री बना दिया। आज वे मुझ पर आरोप लगा रहे हैं कि गुढ़ा बीजेपी से मिला हुआ है।
एक गांव में 100-100 थानेदार हैं: गुढ़ा
उन्होंने गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यहां एक गांव में 100-100 थानेदार हैं। क्या सारा दिमाग उस गांव में चला गया क्या। मैं कहता हूं दिमाग नहीं चला पेपर आउट हो गया। उन्होंने पेपर लीक मामले में गहलोत को घेरते हुए कहा कि उन्होंने आरपीएससी मेंबर बनाए, लेकिन उन्हीं मेंबरों ने पेपर आउट कर दिए। इससे प्रदेश के नौजवानों का भविष्य चौपट हुआ।
जनता को बताऊंगा सरकार के काले कारनामे: राजेंद्र गुढ़ा
राजेंद्र गुढ़ा ने उदयपुरवाटी में आयोजित जनसभा में कहा कि इस सरकार में दुर्योधन और दुशासन बैठे हैं, लेकिन जब तक गुढ़ा में जान है, तब तक वे इनसे लड़ते रहेंगे। इस सरकार के सारे काले कारमाने जनता को बताऊंगा। इस दौरान गुढ़ा ने उदयपुरवाटी के झडाया बालाजी मंदिर से ऊंट गाड़ी से यात्रा की शुरुआत की। यात्रा के पहले दिन गुढ़ा ने पचलंगी, कैरोठ, पापड़ा और बाघोली तक यात्रा निकाली।
मंत्री महेश जोशी पर भी राजेंद्र गुढ़ा ने किया बड़ा हमला
राजेंद्र गुढ़ा ने अपने भाषण के दौरान सरकार के मंत्री महेश जोशी को भी जमकर आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि मीणा समाज के एक व्यक्ति ने वीडियो पर लाइव आकर कहा कि उसे मंत्री महेश जोशी परेशान करता है। उसके बाद उसने सुसाइड कर लिया, लेकिन आज तक किसी ने महेश जोशी से सवाल नहीं किया। अगर उसकी जगह मैं होता तो, सरकार मुझे जेल में डाल देती।
मैं गहलोत या वसुंधरा की मेहरबानी से नहीं जीतता: गुढ़ा
अपनी यात्रा के दौरान राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि ‘मैं गहलोत या वसुंधरा की मेहरबानी से चुनाव नहीं जीतते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं ने बड़ी उम्मीद के साथ मुझे जीता कर भेजा है क्योंकि उनको विश्वास है कि हम उनके साथ अन्याय नहीं होने देंगे। मैंने कभी किसी व्यक्ति को निराश नहीं किया है। मेरी जीत के पीछे सब लोगों का योगदान है। क्षेत्र की बहन-बेटियों ने मुझे इस विश्वास से वोट देकर भेजा। ताकि मैं उनकी सुरक्षा करने का काम कर सकूं।’
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News
एक गांव में 100-100 थानेदार हैं: गुढ़ा
उन्होंने गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यहां एक गांव में 100-100 थानेदार हैं। क्या सारा दिमाग उस गांव में चला गया क्या। मैं कहता हूं दिमाग नहीं चला पेपर आउट हो गया। उन्होंने पेपर लीक मामले में गहलोत को घेरते हुए कहा कि उन्होंने आरपीएससी मेंबर बनाए, लेकिन उन्हीं मेंबरों ने पेपर आउट कर दिए। इससे प्रदेश के नौजवानों का भविष्य चौपट हुआ।
जनता को बताऊंगा सरकार के काले कारनामे: राजेंद्र गुढ़ा
राजेंद्र गुढ़ा ने उदयपुरवाटी में आयोजित जनसभा में कहा कि इस सरकार में दुर्योधन और दुशासन बैठे हैं, लेकिन जब तक गुढ़ा में जान है, तब तक वे इनसे लड़ते रहेंगे। इस सरकार के सारे काले कारमाने जनता को बताऊंगा। इस दौरान गुढ़ा ने उदयपुरवाटी के झडाया बालाजी मंदिर से ऊंट गाड़ी से यात्रा की शुरुआत की। यात्रा के पहले दिन गुढ़ा ने पचलंगी, कैरोठ, पापड़ा और बाघोली तक यात्रा निकाली।
मंत्री महेश जोशी पर भी राजेंद्र गुढ़ा ने किया बड़ा हमला
राजेंद्र गुढ़ा ने अपने भाषण के दौरान सरकार के मंत्री महेश जोशी को भी जमकर आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि मीणा समाज के एक व्यक्ति ने वीडियो पर लाइव आकर कहा कि उसे मंत्री महेश जोशी परेशान करता है। उसके बाद उसने सुसाइड कर लिया, लेकिन आज तक किसी ने महेश जोशी से सवाल नहीं किया। अगर उसकी जगह मैं होता तो, सरकार मुझे जेल में डाल देती।
मैं गहलोत या वसुंधरा की मेहरबानी से नहीं जीतता: गुढ़ा
अपनी यात्रा के दौरान राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि ‘मैं गहलोत या वसुंधरा की मेहरबानी से चुनाव नहीं जीतते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं ने बड़ी उम्मीद के साथ मुझे जीता कर भेजा है क्योंकि उनको विश्वास है कि हम उनके साथ अन्याय नहीं होने देंगे। मैंने कभी किसी व्यक्ति को निराश नहीं किया है। मेरी जीत के पीछे सब लोगों का योगदान है। क्षेत्र की बहन-बेटियों ने मुझे इस विश्वास से वोट देकर भेजा। ताकि मैं उनकी सुरक्षा करने का काम कर सकूं।’