गहलोत कैबिनेट की बैठक में आधा दर्जन विभागों के एजेंडे पर होगी चर्चा, कानून व्यवस्था पर भी मंथन | many departments’s agenda will be discussed In Gehlot cabinet | Patrika News h3>
हालांकि बैठक का कोई आधिकारिक एजेंडा अभी तक जारी नहीं हुआ है लेकिन बताया जा रहा है कि तकरीबन आधा दर्जन विभागों के प्रमुख एजेंडे बैठक में शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक लचर कानून व्यवस्था और मानसून की तैयारियों सहित कई अन्य मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा होगी।
बताया जाता है कि जिन विभागों के एजेंडे पर बैठक में चर्चा होगी। उनमें राजस्व, ग्रामीण पंचायती राज, गृह विभाग, स्वास्थ्य विभाग और कृषि विभाग के कई एजेंडे हैं जिन पर चर्चा होनी है।
कानून व्यवस्था मजबूत करने पर मंत्रियों के सुझाव लेंगे सीएम
प्रदेश में लगातार सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं और बढ़ते अपराधों की वजह लचर कानून व्यवस्था को बताया जा रहा है। विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष के ही कई नेताओं ने लचर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे। माना जा रहा है कि आज होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तमाम मंत्रियों से कानून व्यवस्था मजबूत करने पर भी चर्चा करेंगे और उनके सुझाव लेंगे कि इसके लिए क्या कड़े कदम उठाए जाने चाहिए।
ईआरसीपी के मुद्दे पर भी बैठक में चर्चा संभव
सूत्रों की माने तो ईस्टर्न कैनल परियोजना के मुद्दे को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ईस्टर्न कैनल परियोजना के मामले में केंद्र सरकार और बीजेपी को घेरने के लिए मंत्रियों के साथ रणनीति पर चर्चा करेंगे।
बैठक में इस बात पर फैसला हो सकता है ईस्टर्न कैनल परियोजना को लेकर मंत्रियों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के लिए दिल्ली भेजा जाए और इस मांग को पुरजोर तरीके से उठाया जाए।
रीट लेवल परीक्षा और उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक को लेकर भी मंथन
सरकार से जुड़े सूत्रों की माने तो प्रदेश में 23 और 24 जुलाई को होने वाली रीट लेवल परीक्षा की तैयारियो को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी। इसके साथ ही 9 जुलाई को जयपुर में प्रस्तावित उत्तर क्षेत्रीय परिषद की 30 वीं बैठक में 9 राज्यों से आने वाले प्रतिनिधियों के लिए आवास, आवागमन, चिकित्सा और अन्य सुविधाओं को लेकर भी बैठक में चर्चा होनी हैं। उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होगी जिसमें राजस्थान, दिल्ली, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा राज्य के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
कोयला संकट और पेयजल आपूर्ति पर भी होगी चर्चा
इधर प्रदेश में लगातार गड़बड़ा रही पेयजल आपूर्ति और बिजली संकट को लेकर भी बैठक में चर्चा होनी है। प्रदेश में बिजली संकट को किस प्रकार से दूर किया जाए और दूरदराज के ग्रामीणों तक पीने का पानी कैसे पहुंचाया जाए इन पर भी मंथन होना है।
इसके अलावा मानसून की तैयारियों पर भी बैठक में चर्चा होना संभव है। बताया जा रहा है मानसून के दौरान संभावित अनियंत्रित बरसात और अतिवृष्टि की तैयारियों पर भी बैठक में चर्चा होनी है।
हालांकि बैठक का कोई आधिकारिक एजेंडा अभी तक जारी नहीं हुआ है लेकिन बताया जा रहा है कि तकरीबन आधा दर्जन विभागों के प्रमुख एजेंडे बैठक में शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक लचर कानून व्यवस्था और मानसून की तैयारियों सहित कई अन्य मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा होगी।
बताया जाता है कि जिन विभागों के एजेंडे पर बैठक में चर्चा होगी। उनमें राजस्व, ग्रामीण पंचायती राज, गृह विभाग, स्वास्थ्य विभाग और कृषि विभाग के कई एजेंडे हैं जिन पर चर्चा होनी है।
कानून व्यवस्था मजबूत करने पर मंत्रियों के सुझाव लेंगे सीएम
प्रदेश में लगातार सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं और बढ़ते अपराधों की वजह लचर कानून व्यवस्था को बताया जा रहा है। विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष के ही कई नेताओं ने लचर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे। माना जा रहा है कि आज होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तमाम मंत्रियों से कानून व्यवस्था मजबूत करने पर भी चर्चा करेंगे और उनके सुझाव लेंगे कि इसके लिए क्या कड़े कदम उठाए जाने चाहिए।
ईआरसीपी के मुद्दे पर भी बैठक में चर्चा संभव
सूत्रों की माने तो ईस्टर्न कैनल परियोजना के मुद्दे को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ईस्टर्न कैनल परियोजना के मामले में केंद्र सरकार और बीजेपी को घेरने के लिए मंत्रियों के साथ रणनीति पर चर्चा करेंगे।
बैठक में इस बात पर फैसला हो सकता है ईस्टर्न कैनल परियोजना को लेकर मंत्रियों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के लिए दिल्ली भेजा जाए और इस मांग को पुरजोर तरीके से उठाया जाए।
रीट लेवल परीक्षा और उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक को लेकर भी मंथन
सरकार से जुड़े सूत्रों की माने तो प्रदेश में 23 और 24 जुलाई को होने वाली रीट लेवल परीक्षा की तैयारियो को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी। इसके साथ ही 9 जुलाई को जयपुर में प्रस्तावित उत्तर क्षेत्रीय परिषद की 30 वीं बैठक में 9 राज्यों से आने वाले प्रतिनिधियों के लिए आवास, आवागमन, चिकित्सा और अन्य सुविधाओं को लेकर भी बैठक में चर्चा होनी हैं। उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होगी जिसमें राजस्थान, दिल्ली, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा राज्य के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
कोयला संकट और पेयजल आपूर्ति पर भी होगी चर्चा
इधर प्रदेश में लगातार गड़बड़ा रही पेयजल आपूर्ति और बिजली संकट को लेकर भी बैठक में चर्चा होनी है। प्रदेश में बिजली संकट को किस प्रकार से दूर किया जाए और दूरदराज के ग्रामीणों तक पीने का पानी कैसे पहुंचाया जाए इन पर भी मंथन होना है।
इसके अलावा मानसून की तैयारियों पर भी बैठक में चर्चा होना संभव है। बताया जा रहा है मानसून के दौरान संभावित अनियंत्रित बरसात और अतिवृष्टि की तैयारियों पर भी बैठक में चर्चा होनी है।