गहलोत कैबिनेट की बैठक आज, रीट परीक्षा रद्द करने पर हो सकता है बड़ा फैसला | decision to cancel reet exam in gehlot cabinet meeting | Patrika News h3>
-कैबिनेट के कई सदस्यों ने भी दिए संकेत, दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित होगी कैबिनेट की बैठक, विधायक दल की बैठक में भी होगी रीट पर चर्चा
जयपुर
Updated: February 07, 2022 09:37:47 am
जयपुर। रीट पेपर लीक मामले में विपक्ष के हमलों का सामना कर रही गहलोत सरकार अब रीट को लेकर एक बड़ा फैसला लेने की तैयारी में है। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है। दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली कैबिनेट की बैठक में कैबिनेट और राज्यमंत्री शामिल होंगे। आमतौर पर कैबिनेट की बैठक बुधवार को बुलाई जाती है लेकिन विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले आज बुलाई जा रही बैठक के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
ashok gehlot
कैबिनेट की बैठक में हो सकता है रीट परीक्षा रद्द करने का फैसला
विश्वस्त सूत्रों की माने तो कैबिनेट की बैठक में रीट पेपर परीक्षा रद्द करने का फैसला हो सकता है। कैबिनेट के कई सदस्यों ने भी इसके संकेत दिए हैं। बताया जा रहा है कि सरकार ने अंदरखाने रीट पेपर परीक्षा को रद्द करने का मन बना लिया है और आज कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला हो सकता है।
विधायक दल की बैठक में भी होगी रिट पर चर्चा
वहीं बताया जा रहा है कि कैबिनेट में रीट का फैसला लेने से पहले चिंतन शिविर के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधायक दल की बैठक में विधायकों से रीट पेपर रद्द करने को लेकर उनकी राय लेंगे। विधायक दल की बैठक में आम राय बनने के बाद ही कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला लिया जाएगा।
एक दर्जन से ज्यादा बिलों पर भी होगी चर्चा
इधर कैबिनेट की बैठक में विधानसभा क्षेत्र में पेश किए जाने वाले 12 बिलों पर भी विधायक दल की बैठक में भी चर्चा होगी। इसके अलावा विधानसभा में लगने वाले सवालों और उनका जवाब किस प्रकार से दिया जाए? इस पर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंत्रियों के साथ कैबिनेट की बैठक में चर्चा करेंगे।
विपक्ष कर रहा सीबीआई जांच की मांग
रीट पेपर लीक मामले में विपक्ष लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। हालांकि सरकार अभी भी एसओजी की जांच पर भरोसा जता रही है। एसओजी के खुलासे के बाद सरकार ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष बर्खास्त कर दिया था और सचिव को सस्पेंड कर दिया था । इसके अलावा कई अन्य कार्मिकों को भी निलंबित किया गया था। रीट पेपर लीक मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग भी विपक्ष के निशाने पर हैं।
अगली खबर

-कैबिनेट के कई सदस्यों ने भी दिए संकेत, दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित होगी कैबिनेट की बैठक, विधायक दल की बैठक में भी होगी रीट पर चर्चा
जयपुर
Updated: February 07, 2022 09:37:47 am
जयपुर। रीट पेपर लीक मामले में विपक्ष के हमलों का सामना कर रही गहलोत सरकार अब रीट को लेकर एक बड़ा फैसला लेने की तैयारी में है। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है। दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली कैबिनेट की बैठक में कैबिनेट और राज्यमंत्री शामिल होंगे। आमतौर पर कैबिनेट की बैठक बुधवार को बुलाई जाती है लेकिन विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले आज बुलाई जा रही बैठक के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
ashok gehlot
कैबिनेट की बैठक में हो सकता है रीट परीक्षा रद्द करने का फैसला
विश्वस्त सूत्रों की माने तो कैबिनेट की बैठक में रीट पेपर परीक्षा रद्द करने का फैसला हो सकता है। कैबिनेट के कई सदस्यों ने भी इसके संकेत दिए हैं। बताया जा रहा है कि सरकार ने अंदरखाने रीट पेपर परीक्षा को रद्द करने का मन बना लिया है और आज कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला हो सकता है।
विधायक दल की बैठक में भी होगी रिट पर चर्चा
वहीं बताया जा रहा है कि कैबिनेट में रीट का फैसला लेने से पहले चिंतन शिविर के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधायक दल की बैठक में विधायकों से रीट पेपर रद्द करने को लेकर उनकी राय लेंगे। विधायक दल की बैठक में आम राय बनने के बाद ही कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला लिया जाएगा।
एक दर्जन से ज्यादा बिलों पर भी होगी चर्चा
इधर कैबिनेट की बैठक में विधानसभा क्षेत्र में पेश किए जाने वाले 12 बिलों पर भी विधायक दल की बैठक में भी चर्चा होगी। इसके अलावा विधानसभा में लगने वाले सवालों और उनका जवाब किस प्रकार से दिया जाए? इस पर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंत्रियों के साथ कैबिनेट की बैठक में चर्चा करेंगे।
विपक्ष कर रहा सीबीआई जांच की मांग
रीट पेपर लीक मामले में विपक्ष लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। हालांकि सरकार अभी भी एसओजी की जांच पर भरोसा जता रही है। एसओजी के खुलासे के बाद सरकार ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष बर्खास्त कर दिया था और सचिव को सस्पेंड कर दिया था । इसके अलावा कई अन्य कार्मिकों को भी निलंबित किया गया था। रीट पेपर लीक मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग भी विपक्ष के निशाने पर हैं।
अगली खबर