गवर्नमेंट ठेकेदार को महिला बनकर फंसाया, 58 लाख की ठगी | bhopal police | Patrika News

147
गवर्नमेंट ठेकेदार को महिला बनकर फंसाया, 58 लाख की ठगी | bhopal police | Patrika News

गवर्नमेंट ठेकेदार को महिला बनकर फंसाया, 58 लाख की ठगी | bhopal police | Patrika News

 

वर्ष 2018 में हुए अपराध की कड़ी झारखंड पुलिस ने खोली
कोहेफिजा थाने में अब जाकर मामला हुआ दर्ज

मोबाइल ऐप के जरिए महिला की आवाज निकाल कर लालघाटी निवासी ठेकेदार को बनाया शिकार
बदनामी के डर से चुप रहा पीडि़त

भोपाल. वर्ष 2018 से 2019 के बीच लालघाटी में रहने वाले गवर्नमेंट कांट्रेक्टर रतनलाल तोमर के साथ साइबर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों ने लाखों की धोखाधड़ी को अंजाम दिया

भोपाल

Published: April 10, 2022 08:43:52 pm

दीप्ति सिंह बनकर साइबर जालसाज ने मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए महिला की आवाज निकाल कर पहले गवर्नमेंट कांट्रेक्टर रतनलाल से दोस्ती की बातों बातों में एमपी नगर में बीयर बार खोलने का प्रस्ताव दिया गया प्रस्ताव को जमीन पर उतारने के नाम पर 10 लाख की राशि बैंक खाते में ट्रांसफर करवा ली गई जब कुछ दिनों तक बात आगे नहीं बढ़ी तो रतनलाल ने महिला आरोपी साइबर दो के बाद से अपने पैसे वापस मांगने शुरू किए फाइबर जालसाज ने खुद को एस्कॉर्ट सर्विस का कर्मचारी बताया और यह बात स्वीकार की कि उसने महिला बनकर धोखाधड़ी की है रतनलाल को बदनाम करने का डर दिखाकर वर्ष 2018 से 2019 के बीच आरोपियों ने लगभग 58 लाख से ज्यादा राशि बैंक खातों में जमा करवा ली इसके बाद आरोपियों ने रतनलाल को परेशान करना बंद कर दिया हाल ही में झारखंड पुलिस ने लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाकर ठगने वाले इस गिरोह के आरोपियों को गिरफ्तार किया उनके बैंक खातों की जांच की गई तो भोपाल की लाल घाटी निवासी रतनलाल के बैंक खाते से लाखों की राशि ट्रांसफर होना पाया गया झारखंड पुलिस ने मामले में रतनलाल को नोटिस भेजा एवं झारखंड के रांची शहर आकर अपना बयान दर्ज कराने निर्देश दिए पूरा मामला खुल जाने के बाद पीडि़त ने कोहेफिजा थाने पहुंचकर भी आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Unknown person call

हनी ट्रैप में फंसाने का प्रयास पुलिस के मुताबिक गिरोह के लोग मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए महिला की आवाज निकाल कर रही इस लोगों को अपना निशाना बनाते हैं बातों बातों में उलझा कर महिलाओं का इस्तेमाल कर हनी ट्रैप का सहारा लिया जाता है और बाद में अश्लील वीडियो तैयार कर लिए जाते हैं भोपाल के रतनलाल इस मामले में बाल-बाल बच गए और आरोपी उनका कोई वीडियो है यार नहीं कर पाए फोन पर की गई बातों की आड़ में ब्लैक मेलिंग एवं बदनामी का डर दिखाकर उनसे लाखों रुपए जरूर बैंक खातों में जमा करवा लिए गए पुलिस ने रतन लाल की राशि रिकवर करने के लिए आरोपियों के बैंक खातों को फ्रीज करवा दिया है।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News