‘गर्लफ्रेंड बन बाहर घूमने चलोगी’, शिक्षक का छात्रा को प्रपोजल: 2024 में एक शिक्षिका को मारा था थप्पड़; दूसरे के साथ किया अश्लील हरकत, फिर रचाई शादी – Kishanganj (Bihar) News

6
‘गर्लफ्रेंड बन बाहर घूमने चलोगी’, शिक्षक का छात्रा को प्रपोजल:  2024 में एक शिक्षिका को मारा था थप्पड़; दूसरे के साथ किया अश्लील हरकत, फिर रचाई शादी – Kishanganj (Bihar) News

‘गर्लफ्रेंड बन बाहर घूमने चलोगी’, शिक्षक का छात्रा को प्रपोजल: 2024 में एक शिक्षिका को मारा था थप्पड़; दूसरे के साथ किया अश्लील हरकत, फिर रचाई शादी – Kishanganj (Bihar) News

किशनगंज में सरकारी स्कूल के शिक्षक ने मंगलवार को 12वीं की छात्रा को फोन कर गर्लफ्रेंड बनने का प्रस्ताव दिया। साथ ही, उसे अपने साथ सिलिगुड़ी घूमने चलने को कहा। बुधवार को स्टूडेंट ने टीचर का कॉल रिकॉर्ड कर स्कूल के प्रधानाचार्य शफीक अहमद को सौंप कर शिक

.

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानाचार्य ने तुरंत शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा और जिला शिक्षा अधिकारी को पूरे प्रकरण से अवगत कराया। घटना कोचाधामन प्रखंड स्थित +2 किसान उच्च विद्यालय सिंघाड़ी का है। आरोपी शिक्षक की पहचान विकास कुमार के रूप में हुई है। हालांकि, इससे पहले भी शिक्षक पर शिक्षिकाओं से अश्लील बातें करने का आरोप लगा था। जिसके बाद स्कूल में तनावपूर्ण स्थिति बन गई थी और पुलिस को बुलाना पड़ा था।

स्कूल में अश्लील हरकत करने का बना था वीडियो

स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका पुष्पा यादव ने बताया कि शिक्षक विकास कुमार की हमेशा से विवादों में बने रहते है। इससे पहले भी उनके खिलाफ शिक्षिकाओं से बदतमीजी और अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया था। पिछले साल अप्रेल में मैं स्कूल की शिक्षिकाओं के साथ बैठकर अपने हाथों में लगी मेहंदी का वीडियो बनाए थे। उस वीडियो में विकास अपने पैर से दूसरी शिक्षिका के पैर को सहला रहे थे।

वीडियो देखने के बाद मैं सर को प्यार से समझाई भी थी। सर प्यार मोहब्बत हर कोई करता है आप भी करिए, लेकिन स्कूल परिसर के बाहर। संस्था के अंदर ये सब करना गलत है और बच्चों पर इसका गलत असर पड़ेगा। उस दिन वो मेरी बात मान भी लिए थे। लेकिन अगले ही दिन वो मुझे फोन कर बाते सुनाने लगे और धमकाने लगे। वो बोलने लगे की आप मेरा वीडियो वायरल कर रही है।

मैं जब इस बात से इनकार की तो वो मेरी कोई बात नहीं सुने और मुझे यूपी भेज देने की धमकी देने लगे। हालांकि, इस बात को मैं आगे नहीं बढ़ाई हम सभी टीचर्स के बीच में ही ये मामला खत्म हो गया।

शिक्षिका को मारा था थप्पड़

पुष्पा यादव ने बताया कि सितंबर में शिक्षक विकास कुमार स्कूल की शिक्षिका नेहा (बदला हुआ नाम) को थप्पड़ मार दिए थे। इसके बाद स्कूल में काफी बवाल हुआ और पीड़िता ने लिखित आवेदन देकर प्रधानाध्यापक से शिकायत की थी।

शिक्षिका अफसाना खातून ने बताया कि शिक्षक विकास कुमार स्कूल की ही एक शिक्षिका से प्रेम विवाह किए है। इसके बावजूद अब वो 12वीं की एक छात्रा के पीछे पड़े है। छात्रा ने स्कूल के प्रधानाध्यापक से टीचर के खिलाफ शिकायत की है। छात्रा ने बताया है कि शिक्षक उसे फोन बार-बार फोन कर परेशान करते है। उसको गर्लफ्रेंड बनने के लिए कहते है। साथ ही, उसे सिलिगुड़ी घूमने चलने का ऑफर देते है। जब वो मना करती है तो बोलते है अभी मेरी बीवी बाहर गई हुई है, तूम मेरे साथ घूमने चलो। अफसाना का कहना है कि विकास जैसे शिक्षक को स्कूल में होना की नहीं चाहिए।

स्कूल की शिक्षिका से किया प्रेम विवाह

ग्रामीण नजीम अख्तर ने बताया कि शिक्षक विकास कुमार का चरित्र का गंदा इंसान है। उसने स्कूल में ही एक शिक्षिका से शादी की है। इसके अलावा उसके खिलाफ कई बार स्कूल की शिक्षिकाओं से अश्लील बाते करने का मामला भी सामने आया है। स्कूल में ग्रामिणों ने हंगामा भी किया था। लेकिन पुलिस प्रशासन आई और उसको समझा कर चली गई थी। वो अब 12वीं की छात्रा को परेशान कर रहा है। उससे गंदी-गंदी बाते करता है। हनीमून पर बाहर चलने के लिए बोलता है। नजीम का कहना है कि शिक्षक को जल्द से जल्द निलंबित कर देना चाहिए। इसके जैसे शिक्षकों से स्कूल को बच्चों और समाज के लोगों पर गलत असर पर रहा है।

डीएम ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

जिला पदाधिकारी विशाल राज ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है। स्थानीय ग्रामीण अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने से नाराज हैं और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे है।

आरोपी शिक्षक विकास कुमार मैट्रिक परीक्षा में पर्वेक्षक के रूप में किशनगंज के एक निजी विद्यालय इंसान स्कूल में ड्यूटी पर तैनात हैं। उन पर लगे आरोपों के बारे पूछने पर उन्होंने कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News